कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। छत्तीसगढ़ सरकार के वन मंत्री केदार कश्यप अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब तेजी से बदल रहा है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय भी है।
DG कांफ्रेंस के माध्यम से अच्छा संदेश गया
छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप का कहना है कि 25 वर्षों के इस सफर के दौरान छत्तीसगढ़ ने बहुत ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। राष्ट्रीय स्तर की बैठकें अब छत्तीसगढ़ में हो रही हैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त हम करते हैं।DG कांफ्रेंस के माध्यम से यह संदेश गया कि छत्तीसगढ़ भी अब बड़े-बड़े प्रदेशों के बराबर है। यहां अब बड़ी बड़ी बैठकें होना भी संभव हो गया है।
जेल के अंदर करने का भी प्रावधान
वर्तमान में देश भर में चल रही SIR और उस पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग देश के हित की बात नहीं कर सकते जिन लोगों ने हमेशा रोहिंग्या, घुसपैठियों सहित देश-विरोधी बात करने वालों का साथ दिया हैं। वह सिर्फ साथ में खड़े दिखाई देते हैं, जबकि उनको यह चिंता करनी चाहिए कि प्रदेश के हित में बात करें और जो लोग देश के नहीं है उन्हें देश के बाहर करें। अन्यथा उन्हें जेल के अंदर करने का भी प्रावधान है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

