कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रदेश में मिड-डे-मील के तहत स्कूल में परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे है। इसी कड़ी में ग्वालियर में सरकारी स्कूल में मिड डे मील में मरा हुआ मेंढक निकलने का मामला सामने आया है। CEO जिला पंचायत के आदेश पर वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है।

READ MORE: जमीन विवाद में किसान की निर्मम हत्या: मासूम बेटे की आंखों के सामने पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि ग्वालियर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में मिड डे मील के तहत छात्रों को परोसे जाने वाले खाने में मेढ़क निकलने की बात सामने आई है।वीडियो को रिकॉर्ड करते हुए चमचे में मरा हुआ मेंढ़क दिखाया जा रहा है। सब्जी में मेंढक निकलने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

READ MORE: रायसेन में पुल टूटने पर बड़ी कार्रवाई: फील्ड स्टाफ प्रबंधक निलंबित, 3 सदस्यीय जांच दल गठित

मामले के संज्ञान में आने पर जिला पंचायत CEO ने जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी को वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के निर्देश दिए है। DEO चतुर्वेदी का कहना है कि जांच में यदि कोई लापरवाही सामने आती है तो एक्शन लिया जाएगा। साथ ही गुणवत्ता को बेहतर बनाये रखने के निर्देश दिए जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H