बरेली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर नाले में जा गिरी. घटना में कार सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- हादसा या फिर हत्या? शादी से लौट रहे 2 भाइयों की मौत, हाइवे पर मिली लाश, परिजन ने किया चौंका देने वाली बात

बता दें कि घटना इज्जतनगर थाने के पास उस वक्त घटी, जब बिस्मिल नाइट में शामिल होकर कपड़ा व्यापारी अपनी पत्नी और अपने दोस्त व बीवी के साथ लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक सामने आ गई है और उसे बचाने के चक्कर में कार को साइड काटने की कोशिश की, लेकिन कार अनियंत्रित होकर सीधे पलटी खाते हुए नाले में जा गिरी. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2029 पर बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, कहा- मैं कहां से लड़ूंगा, यह जनता तय करेगी

वहीं पीछे से आ रहे व्यापारी के परिचित ने घटना होता देख तुरंत गाड़ी रोकी और लोगों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला. उसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने व्यापारी की पत्नी शीतू (30) को मृत घोषित कर दिया. वहीं शीतू के पति पारस को गंभीर स्थिति में दिल्ली रेफर किया गया है. इसके अलावा व्यापारी के दोस्त और उनकी पत्नी का इलाज जारी है.