अंकित तिवारी, रायसेन (बरेली)। जिले के नयागांव में पुल हादसे में घायल 35 वर्षीय युवक देवेंद्र सिंह धाकड़ की मौत हो गई है। उन्होंने भोपाल एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य तीन गंभीर घायलों में जगदीश केंवट, महेश केवट और देवेंद्र लोधी को भी एम्स रेफर किया गया है। हादसे के समय पुल के नीचे कुल छह मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से पांच सुरक्षित निकल आए।
मृतक बहन की विदाई कर लौट रहा था
बता दें कि मृतक देवेंद्र की बहन की कल इसी रोड बरेली पिपरिया मार्ग के बीच ग्राम शिवनी के गार्डन से शादी थी। शादी के बाद सुबह बहन की विदाई कर अपने घर धोखेड़ा लौट रहा था, तभी हादे के शिकार हो गए। उसकी मौत की खबर से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। मृतक देवेंद्र धाकड़ CRPF की नौकरी छोड़कर दूसरी नौकरी की तैयारी कर रहा था। मृतक की पत्नी पटवारी है।
बस का रुकना कई जिंदगियों के लिए वरदान साबित
दरअसल घटना सुबह लगभग 10. 40 बजे की है, जब पुल के नीचे रिपेयरिंग का काम चल रहा था और ऊपर से लगातार वाहन गुजर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्टेशन–पिपरिया से आती मां रेवा बस नयागांव बस स्टैंड पर दो छात्राओं को बैठाने के लिए रुक गई। बस का रुकना कई जिंदगियों के लिए वरदान साबित हुआ, क्योंकि बस के दोबारा स्टार्ट होने से पहले ही दो हैवी लोडेड डंपर पुल पर चढ़ चुके थे। डंपरों का वजन इतना अधिक था कि पुल एक झटके में टूटकर 30 फीट नीचे जा गिरा।
स्कूटी और मोटरसाइकिल सीधे नीचे गिरे
पुल के ऊपर से गुजर रही एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल सीधे नीचे जा गिरे। मोटरसाइकिल पर देवेंद्र सिंह धाकड़ सवार था। घायल देवेंद्र को इलाज के लिए पहले बरेली सिविल अस्पताल और बाद में भोपाल एम्स ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बड़ा सवाल
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब पुल अत्यंत जर्जर स्थिति में था, तो मरम्मत के दौरान ट्रैफिक डाइवर्ट क्यों नहीं किया गया? सुरक्षा अवरोधक और चेतावनी बोर्ड क्यों नहीं लगाए गए? भारी वाहनों को गुजरने की अनुमति किसकी लापरवाही से मिलती रही? हादसे के बाद मंत्री नरेंद्र पटेल और कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। मंत्री ने माना कि पुल पर उसकी क्षमता से अधिक भार वाले वाहन चलते रहे होंगे और जांच के निर्देश दिए। कलेक्टर ने घायलों के त्वरित इलाज और वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था का आश्वासन दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

