शिवम मिश्रा, रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सोमवार शाम रायपुर पहुंच गई है। खिलाड़ी स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर चार्टर्ड फ्लाइट से उतरे, जहां उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जुट गई। टीम के आगमन का एक्सक्लूसिव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी विमान से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के बीच खिलाड़ियों को सीधे टीम बस तक ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार, टीम इंडिया होटल में चेक-इन करने के बाद हल्का रेस्ट लेगी और कल दोपहर शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी।

देखें VIDEO

बता दें कि रांची में खेले गए पहले वनडे में 17 रन की जीत के बाद भारत सीरीज में 1-0 से आगे है और दूसरा मुकाबला टीम इंडिया के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। 3 दिसंबर को होने वाले इस मैच में जीत दर्ज कर भारत 3 मैचों की सीरीज पर अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगा।

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों का स्क्वाड इस प्रकार हैं

भारत:

केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।

साउथ अफ्रीका:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, मार्को यानसन, टोनी डि जॉर्जी, रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रित्ज़के, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H