Rahu Nakshatra Change 2025: वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह को छाया और मायावी ग्रह माना जाता है. राहु अपने तय समय अवधि में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करता है. जिसका असर, 12 राशियों पर दिखता है. अब राहु 2 दिसंबर 2025 को नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहा है. राहु एक राशि में करीब 18 महीने रहता है, फिर दूसरी राशि में चला जाता है. राहु का शतभिषा नक्षत्र में गोचर 2 अगस्त 2026 तक रहेगा. शत​भिषा को राहु का अपना नक्षत्र कहा जाता है.

ज्योतिषीय गणना में राहु को बहुत ही रहस्यमयी, शक्तिशाली और प्रभावशाली ग्रह माना जाता है. जब राहु अपने ही नक्षत्र में गोचर करता है, तो उसकी शक्ति और लाभकारी प्रभाव कई गुना बढ़ जाते हैं. ऐसे में इस गोचर का तीन रशियों को विशेष फायदा होने वाला है.

Also Read This: नए साल की शुरुआत में दो बड़े ग्रहण, जानिए कब हैं सूर्य और चंद्र ग्रहण

Rahu Nakshatra Change 2025
Rahu Nakshatra Change 2025

मेष राशि

यह गोचर मेष राशि वालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. यहां राहु इच्छाओं, इनकम, मुनाफा और सोशल सर्कल को बढ़ाएगा. जातक को अचानक नए मौके मिल सकते हैं. अचानक फाइनेंशियल फायदा. फिजिकल सुख-सुविधा. मकान, वाहन, प्रॉपर्टी, विदेश की यात्रा, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े सपने पूरे हो सकते हैं. स्वास्थ्य के मामले में तनाव, एंग्जायटी, घबराहट होना, इस तरह की बीमारी हो सकती है, क्योंकि शनि 12वें घर में है और साढ़े साती का शुरुआती दौर भी चल है. इस दौरान योग-प्राणायाम और मेडिटेशन फायदेमंद रहेंगे.

Also Read This: गीता जयंती 2025: जानें श्रीकृष्ण के 5 दिव्य उपदेश, जो बदल सकती है आपकी जिंदगी

कन्या राशि

राहु के नक्षत्र परिवर्तन का कन्या राशि के जातकों को जो कई क्षेत्रों में फायदा होगा. राहु एक ऐसा ग्रह है, जिसका कोई विरोध नहीं कर सकता. इसलिए प्रतियोगिता, स्पर्धा में सफलता और जीवन में चल रहे लड़ाई-झगड़ों का हल निकलेगा. कन्या राशि में राहु 12वें घर पर भी नजर डाल रहा है, जो कोर्ट-कच्हरी केस, अस्पताल में भर्ती होने और अचानक होने वाले खर्चों को दिखाता है. इसके असर से सेहत को लाभ होगा और आर्थिक परेशानियां भी दूर होगी.

वृश्चिक राशि (Rahu Nakshatra Change 2025)

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए ये गोचर एक मजबूत और एक्टिव नया साल ला सकता है, यहां चौथे घर से राहु की नजर 8वें और 12वें घर पर भी पड़ेगी. इसलिए इसका असर अगले 9 माह तक इसी घर में रहेगा. यह मन की शांति, भौतिक सुख-सुविधाओं, धन और पारिवारिक जीवन से जुड़ा है. प्रॉपर्टी, गाड़ी या किसी बड़ी खरीदारी के मामले में राहु आपकी महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाएगा, लेकिन जल्दबाजी से बचना और प्रॉपर्टी के कागजात और बजट का ध्यान रखना भी जरूरी है.

Also Read This: मोक्षदा एकादशी 2025: आज का व्रत दिलाएगा मोक्ष! जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और धार्मिक मान्यताएं