Bihar News: बिहार की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सीतामढ़ी की बेलसंड सीट से चिराग की पार्टी एलजेपी (आर) के नव निर्वाचित विधायक अमित कुमार रानू को जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानें क्या है पूरा मामला?
घटना बीते 26 नवंबर की बताई जा रही है। दरअसल एलजेपी (आर) विधायक अमित कुमार उस दिन मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया स्थित अपने आवास पर मौजूद थे। इस दौरान रात साढ़े 9 बजे के करीब उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आता है। जब विधायक फोन उठाते हैं, तो सामने वाला शख्स उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता है और विधायक को जान से मारने की धमकी दी।
निजी सचिव ने दर्ज कराई प्राथमिकी
धमकी मिलने के अगले ही दिन, 27 नवंबर को विधायक के निजी सचिव ने अहियापुर थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और 48 घंटे के अंदर विधायक को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म
घटना की जानकारी देती हुईं एसडीपीओ टाउन-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि, आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की और छापेमारी कर आरोपी राहुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आवश्यक कानूनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘अब हम माननीय हो गए’, राजद विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान, कहा- एक बार इशारा मिल जाए तो, पूरे बिहार में…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

