Bihar Crime: बिहार में शराब तस्करों का मनोबल 7वें आसमान पर है। ताजा मामला भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस पर हमला कर आरोपियों को छुड़ाया

दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की नसरतखानी इलाके में छिपाकर भारी मात्रा में शराब रखी गई है, जिसकी बिक्री व सेवन चल रहा है। सूचना के आधार पर ललमटिया थाने की पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर छापेमारी करने पहुंची और वहां एक कुएं के पास चार लोग शराब पीते हुए पकड़ा।

जैसे ही पुलिस ने शराब पी रहे लोगों को हिरासत में लिया, वहां मौजूद शराब तस्करों और अन्य आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी। भीड़ ने आक्रामक रूप अपनाते हुए पुलिस की गिरफ्त से 3 आरोपियों को जबरन छुड़ा लिया और मौके से भगा दिया। इस दौरान हुए हमले में पुलिस के 4 जवानों को चोटें आईं।

दो गिरफ्तार, विदेशी शराब बरामद

पुलिस टीम पर हमले के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया,जिनकी पहचान मुंगेर जिले के तारापुर निवासी गौरव यादव और नसरतखानी (भागलपुर) निवासी सुमन कुमार यादव के रूप में हुई है। इनके पास से दो बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गई है।

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

घटना की पुष्टि करते हुए सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार ने बताया कि, छापेमारी के दौरान पुलिस टीम के साथ हाथापाई की गई थी। उन्होंने बताया कि, दो लोगों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभिरक्षा से भागने वाले और पुलिस पर हमला करने वाले अन्य फरार अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान के नए नवेले विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार