रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार के खलघाट टोल प्लाजा पर चल रहा किसानों का आंदोलन सोमवार को और उग्र हो गया। यहां चार-पांच जिलों से आए किसानों ने सुबह से नेशनल हाईवे-52 पर अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया। एमएसपी एवं कर्ज माफी की मांग को लेकर किसानों ने यहां उग्र प्रदर्शन किया।
READ MORE: मौलाना मदनी के बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने साधा निशाना: रवींद्र पुरी महाराज बोले- वे मुसलमानों के मसीहा बनना चाहते, लेकिन है नहीं
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष मदन मुलेवा ने कहा कि राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के बीच धामनोद के आईटीआई भवन में हुई बातचीत का कोई हल नहीं निकला। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारी एमएसपी एवं कर्ज माफी की बात पर अड़े रहे। जब तक इन दोनों मांगों को मान नहीं लिया जाता तब तक किसान सड़कों पर जमे रहेंगे, धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
वहीं धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि खलघाट टोल पर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के द्वारा सुबह 5:00 से चक्का जाम किया गया है। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के बीच की वार्ता विफल हो गई है। किसान जहां अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, वहीं प्रशासन के द्वारा उन्हें टोल प्लाजा से हटाकर धामनोद के आईटीआई मैदान में धरना प्रदर्शन करने के लिए कहा जा रहा है ।लेकिन किसानों के द्वारा प्रशासन की बात को नहीं माना गया है। उनका धरना प्रदर्शन ऐसी जगह पर चल रहा है जहां पर 163 भारतीय न्याय संहिता लागू है।
ज्ञापन के बाद धरना स्थगित
वहीं धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारी ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगे बताई और ज्ञापन सौंपा गया और धरने को स्थगित करने की घोषणा की गई। कलेक्टर ने भी सभी किसानों को आश्वस्त किया है कि उनके सभी मांगे केंद्र सरकार व राज्य सरकार तक पहुंचाई जाएगी। धार-महू की संसद सावित्री ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली जाकर मिलेगा, इस आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

