अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के साले गजपत ग्रेवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर के अनुसार पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने गजपत ग्रेवाल के खिलाफ अब लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है, जिससे उनके देश छोड़ने की संभावनाओं पर रोक लग गई है। उन्हें इसके पहले भी कई नोटिस दी गई है, जिसमें उन्होंने अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।
जानकारी के अनुसार इस विजीलैंस की जांच टीम लगातार पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेज रही थी, लेकिन गजपत ग्रेवाल ने अब तक किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया और न ही जांच में सहयोग किया। विजीलैंस के अधिकारियों का कहना है कि गजपत को कई बार समन भेजकर बुलाया गया था, लेकिन वह बार-बार जांच में नहीं आ रहे हैं।

ग्रेवाल द्वारा न तो पेशी में शामिल होने की इच्छा जताई गई और न ही कोई दस्तावेज़ या स्पष्टीकरण उपलब्ध करवाया गया। जांच में टालमटोल और सहयोग न मिलने के चलते अब विजीलैंस ने लुकआउट नोटिस जारी करने का फैसला लिया, ताकि वह देश से बाहर न जा सकें।
- गिरीश देवांगन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस OBC विभाग के बने राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर
- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की बड़ी घोषणा: संविधान निर्माण में छत्तीसगढ़ के योगदान पर प्रकाशित होगा ‘आधार ग्रंथ’, जागेश्वर प्रसाद की पुस्तक का हुआ विमोचन
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को लेकर मुख्यमंत्री साय भी उत्साहित, कहा- हम सब मिलकर उठाएंगे मैच का लुत्फ
- शीतकालीन सत्र को लेकर डिप्टी CM साव का बयान: कहा- सदन में महत्वपूर्ण विधेयक किए जाएंगे पेश, सरकार पूरी तरह है तैयार, धान खरीदी को लेकर विपक्ष को घेरा, कहा- कांग्रेस कर रही भ्रामक प्रचार
- हथियार लेकर चलने वालों के लिए अहम खबर ! जानिए क्या है नया आदेश
