अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के साले गजपत ग्रेवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर के अनुसार पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने गजपत ग्रेवाल के खिलाफ अब लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है, जिससे उनके देश छोड़ने की संभावनाओं पर रोक लग गई है। उन्हें इसके पहले भी कई नोटिस दी गई है, जिसमें उन्होंने अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।
जानकारी के अनुसार इस विजीलैंस की जांच टीम लगातार पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेज रही थी, लेकिन गजपत ग्रेवाल ने अब तक किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया और न ही जांच में सहयोग किया। विजीलैंस के अधिकारियों का कहना है कि गजपत को कई बार समन भेजकर बुलाया गया था, लेकिन वह बार-बार जांच में नहीं आ रहे हैं।

ग्रेवाल द्वारा न तो पेशी में शामिल होने की इच्छा जताई गई और न ही कोई दस्तावेज़ या स्पष्टीकरण उपलब्ध करवाया गया। जांच में टालमटोल और सहयोग न मिलने के चलते अब विजीलैंस ने लुकआउट नोटिस जारी करने का फैसला लिया, ताकि वह देश से बाहर न जा सकें।
- MP में ठंड से थोड़ी राहत: दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय; भोपाल सहित पूर्वी जिलों में छाए रहेंगे बादल, 19-21 जनवरी को मावठा संभव
- CG Jobs : बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन जिलों में आज लगेगा प्लेसमेंट कैंप, जानिए पूरी डिटेल्स
- संगम पर उमड़ा भक्ति का सैलाब, मौनी अमावस्या पर 4 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया पावन स्नान, सीएम योगी ने किया अभिनंदन
- लाल किला ब्लास्ट का दूसरा आत्मघाती हमलावर की तलाश में सफल नहीं हो सका था मास्टरमाइंड डॉ. उमर, NIA जांच में बड़ा खुलासा
- Bihar Weather Report: बिहार के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, रात के समय बढ़ेगी ठिठुरन, जानें कब से होगा मौसम में बदलाव?

