अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के साले गजपत ग्रेवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर के अनुसार पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने गजपत ग्रेवाल के खिलाफ अब लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है, जिससे उनके देश छोड़ने की संभावनाओं पर रोक लग गई है। उन्हें इसके पहले भी कई नोटिस दी गई है, जिसमें उन्होंने अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।

जानकारी के अनुसार इस विजीलैंस की जांच टीम लगातार पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेज रही थी, लेकिन गजपत ग्रेवाल ने अब तक किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया और न ही जांच में सहयोग किया। विजीलैंस के अधिकारियों का कहना है कि गजपत को कई बार समन भेजकर बुलाया गया था, लेकिन वह बार-बार जांच में नहीं आ रहे हैं।

ग्रेवाल द्वारा न तो पेशी में शामिल होने की इच्छा जताई गई और न ही कोई दस्तावेज़ या स्पष्टीकरण उपलब्ध करवाया गया। जांच में टालमटोल और सहयोग न मिलने के चलते अब विजीलैंस ने लुकआउट नोटिस जारी करने का फैसला लिया, ताकि वह देश से बाहर न जा सकें।