रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान राज्य की राजनीति, प्रशासनिक कार्यों, आगामी विधानसभा सत्र, धान खरीदी, क्रिकेट मैच और बस्तर ओलिंपिक जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से बात की। उन्होंने विभिन्न विषयों पर सरकार की तैयारियों और रुख को स्पष्ट करते हुए विपक्ष पर भी निशाना साधा।

SIR सर्वे की तारीख बढ़ी, काम में तेज़ गति: अरुण साव
पत्रकारों से चर्चा की शुरुआत करते हुए उप मुख्यमंत्री ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की तारीख बढ़ा दी है। उन्होंने कहा- “चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से साफ है कि SIR का काम तेज़ी से चल रहा है। अब तक की प्रगति संतोषजनक है।”
14 से 17 दिसंबर तक चलेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा- “सरकार पूरी तरह तैयार है। इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण विधेयक भी सदन में पेश किए जाएंगे। यह सत्र भी पिछले सत्रों की तरह उत्पादक और सार्थक होगा।”
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के विरोध पर प्रतिक्रिया
नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुण साव ने कहा—
“नेशनल हेराल्ड का मामला बहुत पहले उजागर हो चुका है। लंबी जांच के बाद जो तथ्य सामने आ रहे हैं, कार्रवाई उसी के आधार पर हो रही है।” उन्होंने कांग्रेस पर राजनीतिक नाटक करने का आरोप भी लगाया।
धान खरीदी पर उठे सवालों पर कांग्रेस को घेरा
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा धान खरीदी पर उठाए गए सवालों पर अरुण साव ने कड़ा पलटवार किया।
उन्होंने कहा- “मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने रिकॉर्ड और पारदर्शी धान खरीदी की है। जब भी राज्य में कुछ अच्छा होता है, कांग्रेस के नेताओं के पेट में दर्द होने लगता है।”
रायपुर में होने वाले IND vs SA मैच पर टिकट को लेकर बड़ा उत्साह
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि 3 दिसंबर को रायपुर में होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा- “छत्तीसगढ़ के हर गांव में क्रिकेट खेलने वाले युवा हैं। टिकट को लेकर जो स्थिति है, उससे साफ है कि मैच के लिए भारी उत्साह है।”
बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में आएंगे अमित शाह
उप मुख्यमंत्री ने बस्तर ओलिंपिक का अपडेट देते हुए कहा कि “बस्तर ओलिंपिक के दो चरण पूरे हो चुके हैं। फाइनल चरण 11, 12 और 13 दिसंबर को होगा।” उन्होंने पुष्टि की कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समापन समारोह में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि अब तक 3,98,200 युवाओं ने पंजीयन कराया है और इस बार समापन समारोह “यादगार और भव्य” होने वाला है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

