कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार परिवार को ठोकर मार दी. हादसे में 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं दंपति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- शादी, विदाई और तुरंत तलाकः ससुराल पहुंचते ही नई नवेली दुल्हन ने तोड़ दी शादी, जानिए आखिर क्यों लिया ऐसा फैसला…
बता दें कि घटना बरसठी क्षेत्र के अचानक नगर पेट्रोल पंप के पास उस वक्त घटी, जब बाइक सवार दम्पत्ति और 6 साल की बच्ची शादी समारोह में शामिल होने के लिए सुरियावां जा रहे थे. इसी दौरान निगोह की दिशा से आ रही कार ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. वहीं हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई. घायल दंपत्ति खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़े मिले जबकि, बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- नहीं हटाए गए 20 हजार वोटरों के नाम…सांसद राजीव राय के दावे को DM मऊ ने किया खारिज, जिलाधिकारी ने बताई सच्चाई
सूचना मिलते ही बरसठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी बरसठी भिजवाया. डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार और उसके चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया. मृतक अनन्या के शव का पंचनामा कर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

