सुप्रिया पांडेय, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पड़ोसी राज्य ओडिशा के दौरे के लिए रायपुर एयरपोर्ट से रवाना हो गए हैं। वे झारसुगुड़ा स्थित शकुंतला पैलेस में करीब आधे घंटे रुकेंगे और वहां आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम साय 09:55 बजे झारसुगुड़ा से रायपुर के लिए वापस रवाना होंगे।

ओडिशा रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री साय ने 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच को लेकर कहा कि यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस मैच का लुत्फ उठाएंगे।