औरैया. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला एक ठेले पर गोलगप्पा खाने के लिए पहुंची थी, लेकिन उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि गोलगप्पा खाते ही उसकी हालत खराब हो जाएंगी. गोलगप्पा खाने की वजह से महिला का जबड़ा उतर गया और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- शादी, विदाई और तुरंत तलाकः ससुराल पहुंचते ही नई नवेली दुल्हन ने तोड़ दी शादी, जानिए आखिर क्यों लिया ऐसा फैसला…

बता दें कि पूरा मामला जिला अस्पताल के पास का है. जहां एक महिला अस्पताल अपने भतीजी को देखने के लिए पहुंची थी. जिसके बाद अपने रिश्तेदारों के साथ अस्पताल के बाहर पहुंची और गोलगप्पे के ठेले पर पहुंची. जैसे ही महिला ने गोलगप्पे खाने के लिए मुंह खोला, वैसे ही जबड़ा उतर गया. जिसके बाद महिला और रिश्तेदारों के बीच हड़कंप मच गया. महिला को तत्काल अस्पताल के अंदर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जबड़ा को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए.

इसे भी पढ़ें- नहीं हटाए गए 20 हजार वोटरों के नाम…सांसद राजीव राय के दावे को DM मऊ ने किया खारिज, जिलाधिकारी ने बताई सच्चाई

उसके बाद महिला को चिचौली मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां घंटों मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने महिला के जबड़े को ठीक किया. घंटों तक महिला का मुंह खुला. मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद मुंह बंद हुआ. डॉक्टरों का कहना था कि जबड़ा लॉक हो गया था, जिसकी वजह से वे अपना मुंह बंद नहीं कर पा रही थी. यही वजह रही कि घंटों मुंह खुला रहा.