MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 1 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
धार में MSP और अन्य मांगों को लेकर किसानों का उग्र आंदोलन
मध्य प्रदेश के धार के खलघाट टोल प्लाजा पर चल रहा किसानों का आंदोलन सोमवार को और उग्र हो गया। यहां चार-पांच जिलों से आए किसानों ने सुबह से नेशनल हाईवे-52 पर अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया। एमएसपी एवं कर्ज माफी की मांग को लेकर किसानों ने यहां उग्र प्रदर्शन किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
VIT यूनिवर्सिटी विवाद पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में मोहन सरकार
मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित VIT यूनिवर्सिटी में हुए उपद्रव को लेकर मोहन सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति से नोटिस जारी कर 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मंत्री के समधी को चढ़ा सत्ता का नशा!
मध्य प्रदेश के भिंड में एक युवक को मंत्री के समधी को सड़क किनारे पेशाब करने से रोकना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई करने की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
संतोष वर्मा ने हिंदू देवी कामाख्या के बारे में की अभद्र पोस्ट
मध्यप्रदेश में आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राम्ह्ण बेटियों के दान नहीं देने तक आरक्षण वाला मामला अभी शांत नहीं हुआ है और दूसरा संतोष वर्मा की करतूत सामने आई है। दूसरे संतोष वर्मा ने हिंदू देवी (शक्ति पीठ) कामाख्या के बारे में की सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट डाली है। उसके पोस्ट के बाद समाज में आक्रोश है। धर्म प्रेमियों कहा है कि उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर जूते मार और मुंह काला कर शहर में घूमाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
पुल हादसे में घायल देवेंद्र की मौत
नयागांव में पुल हादसे में घायल 35 वर्षीय युवक देवेंद्र सिंह धाकड़ की मौत हो गई है। उन्होंने भोपाल एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य तीन गंभीर घायलों में जगदीश केंवट, महेश केवट और देवेंद्र लोधी को भी एम्स रेफर किया गया है। हादसे के समय पुल के नीचे कुल छह मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से पांच सुरक्षित निकल आए। यहां पढ़ें पूरी खबर
मिड-डे मील में परोसा मेंढक वाला खाना
प्रदेश में मिड-डे-मील के तहत स्कूल में परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे है। इसी कड़ी में ग्वालियर में सरकारी स्कूल में मिड डे मील में मरा हुआ मेंढक निकलने का मामला सामने आया है। CEO जिला पंचायत के आदेश पर वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
स्कूल में महिला रसोइया संग शिक्षक की गंदी करतूत
मुरैना जिले के पहाड़गढ़ ब्लॉक के दो सरकारी शिक्षण संस्थानों से शर्मनाक और चिंताजनक तस्वीरें सामने आई हैं। जहां एक शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक, महिला रसोइया के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखा। दूसरा मामला अनुसूचित सीनियर कन्या छात्रावास की है। जहां परिसर में आपत्तिजनक सामग्री दिखाई दी। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
एमपी विधानसभा में रोजगार, बिजली-बीमा राशि, खराब फसल और VIT यूनिवर्सिटी का उठा मुद्दा
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का आगाज सोमवार को हो चुका हैं। सदन में पहले दिन दिवगंतों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ। सदन में खरीफ फसल, खिलाड़ियों, रोजगार, सिरप कांड, अतिवृष्टि से खराब हुई फसल, सहकारिता चुनाव, बिजली, बीमा राशि और वीटीआई यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठाया गया। इन मुद्दों पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। वहीं सत्र छोटा होने पर संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि 4 दिन में 40 दिन का काम करें। आज कल वर्क फ्रॉम होम चल रहा हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर RTO में NEWS 24 टीम पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के इंदौर RTO में न्यूज 24 एमपीसीजी और लल्लूराम डॉट काम की टीम पर हमला करने वाले दो आरोपियों नरेंद्र गोस्वामी और आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों के साथ दोनों आरोपी ने भी इंदौर आरटीओ में न्यूज रिपोर्टर और कैमरामैन के साथ मारपीट की वारदात में शामिल थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
भीषण सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत
सागर जिले में ढाना चौकी क्षेत्र के पटनेश्वर मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बोलेरो वाहन ने सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी गंभीर थी कि बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसा होते ही पुलिस को सूचना दी। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

