Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गंडक नदी में नाव पलटने से 20 लोग डूब गए। घटना गंडक नदी के कोईरपट्टी घाट के पास की है। दरअसल यहां एक बड़ी नाव छोटी नाव से टकरा गई। टक्कर के बाद छोटी नाव नदी में पलट गई, जिसपर सवार 15 महिलाओं समेत 2 युवक नदी में डूब गए।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को डूबने से बचा लिया, लेकिन दो लड़कियां को लोग नहीं बचा पाए। वो दोनों लापता हो गयी हैं। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुटी है।

गायब हुई लड़कियों की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के डूमरिया गांव निवासी धर्म यादव की 17 वर्षीया पुत्री पुनीता कुमार और रमेश यादव की 10 साल की बेटी सुगी कुमारी के रूप में हुई है। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।

नाव दुर्घटना की सूचना पर बैरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। मौके पर मौजूद लोगों की तत्परता से कई लोगों की जान बच गयी लेकिन दो बच्ची अभी भी लापता है। जिसकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है। वही मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। लापता दोनों बच्चियों के परिजन काफी सदमें में हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के इस जिले में पकड़ा गया 1.60 करोड़ का सोना, पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मिलिंद सामांतो को हिरासत में लिया