सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जारी है। इसी बीच दूसरे राज्यों के किसान और कोचिए यहां धान खपाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए सरकार ने सख़्त कदम उठाए हैं। धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा करते हुए खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि अब तक दूसरे राज्यों से लाए जा रहे 25 हजार मेट्रिक टन धान को पकड़ने की कार्रवाई की गई है।

मंत्री बघेल ने कहा कि सभी जिलों की सीमाओं पर 273 चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां लगातार निगरानी और जांच की जा रही है। बॉर्डर वाले जिलों में सर्वाधिक चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में धान की खरीद देश में सर्वाधिक कीमत पर होती है। प्रति एकड़ 21 क्विंटल और प्रति क्विंटल 3100 रुपये में खरीदी की होती है।

मंत्री बघेल ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया है कि धान खरीदी में किसानों का नुकसान कहीं नहीं होना चाहिए। बाहर से आने वाले स्थानों पर और कड़ी निगरानी रखी जाए और निरंतर कार्रवाई की जाए। अगर कहीं किसानों के धान को ज्यादा तौला जा रहा है तो तत्काल उन पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं अलग-अलग जिलों में लगातार निरीक्षण कर रहा हूं।