उन्नाव. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दुल्हन जयमाला के बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. फेरे के लिए जब परिजन उसे लाने के लिए गए तो गायब मिली. जिसके बाद दुल्हन और दूल्हे पक्ष के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस फरार दुल्हन की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- दुश्मन के साथ भी कभी ऐसा न हो! गोलगप्पा खाते ही महिला की हो गई हालत खराब, ले जाना पड़ गया मेडिकल कॉलेज, फिर…

बता दें कि पूरा मामला पुरवा थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव का है. जहां बारात आई हुई थी. लड़की पक्ष के लोगों ने धूम-धाम के साथ बारातियों का स्वागत किया. इस दौरान कई रस्में की गई. दूल्हे और दुल्हन ने स्टेज पर एक-दूसरे को जयमाला भी पहनाया. उसके बाद दुल्हन अपने कमरे में चली गई. सभी जश्न में डूबे हुए थे. कुछ देर बाद फेरों की रस्म का समय हुआ तो दुल्हन को बुलाने के लिए कहा गया.

इसे भी पढ़ें- शादी, विदाई और तुरंत तलाकः ससुराल पहुंचते ही नई नवेली दुल्हन ने तोड़ दी शादी, जानिए आखिर क्यों लिया ऐसा फैसला…

लड़की पक्ष के लोग दुल्हन को लाने के लिए उसके कमरे में पहुंचे तो दुल्हन कमरे से गायब थी. जैसे ही दुल्हन के गायब होने की जानकारी दूल्हे और उसके परिजनों को हुई तो हंगामा खड़ा हो गया. इस दौरान दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष को सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जिसके बाद दुल्हन के पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी को फोन किया. इस दौरान प्रेमी का फोन दुल्हन ने खुद उठाया और अपने पिता से साफ कह दिया कि वह अपने प्रेमी से शादी करेगी. जिसके बाद बाराती अपने घर लौट गए. वहीं दुल्हन के पिता ने प्रेमी के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.