National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (1 दिसंबर 2025) की खबरों में सरकार ने माना- एयरपोर्ट्स पर साइबर हमले हुए; मोबाइल में प्री-इंस्टॉल होगा साइबर सिक्योरिटी एप, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी कुत्ता लेकर संसद परिसर में पहुंचीं; चांदी एक दिन में ₹10,821 महंगी प्रमुख रहा।

1. सरकार ने माना- एयरपोर्ट्स पर साइबर हमले हुए

केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स – जिनमें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, अमृतसर, बेंगलुरु और चेन्नई शामिल हैं, पर GPS स्पूफिंग और GNSS इंटरफेरेंस की घटनाएं दर्ज की गई हैं. यह वही समस्या है जिसमें सेटेलाइट आधारित नेविगेशन सिस्टम बाधित हो जाता है और उड़ान संचालन पर असर पड़ सकता है. नवंबर 2023 में DGCA ने सभी एयरलाइंस और एयरपोर्ट्स को ऐसे मामलों की कंपलसरी रिपोर्टिंग के निर्देश दिए थे. इसके बाद से देशभर से लगातार रिपोर्ट मिल रही हैं.

पढ़े पूरी खबर…..

2. मोबाइल में प्री-इंस्टॉल होगा साइबर सिक्योरिटी एप

Sanchar Saathi app: भारत सरकार ने डिजिटल सुरक्षा को एक नया ढांचा देने के लिए बहुत बड़ा फैसला किया है. दूरसंचार विभाग यानी DoT ने आदेश जारी किया है कि अब भारत में बिकने वाला हर नया स्मार्टफोन संचार साथी ऐप के साथ ही आएगा. खास बात यह है कि यह ऐप फोन में पहले से इंस्टॉल होगा और इसे हटाया नहीं जा सकेगा. मौजूदा फोन में भी यह ऐप अनिवार्य अपडेट के जरिए डाला जाएगा. एप्पल (Apple), सैमसंग (Samsung), शाओमी (Xiaomi), ओप्पो (Oppo), वीवो (Vivo) सभी कंपनियों के फोन पर यह नियम लागू होगा.

पढ़े पूरी खबर…..

3. कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी कुत्ता लेकर संसद परिसर में पहुंचीं

Renuka Chowdhury Pet Dog Parliament Controversy Video: संसद का शीतकालीन सत्र-2025 ( Parliament Winter Session) आज (एक दिसंबर) से शुरू हो गया है। हालांकि पहले ही दिन संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बारी गतिरोध देखने को मिला। पहले पीएम मोदी के ‘ड्रामेबाजी’ शब्द को लेकर विपक्ष ने पलटवरा किया। वहीं राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन के स्वागत में  मल्लिकार्जुन खड़गे कटाक्ष किया। इसपर सत्ता पक्ष ने विरोध किया। सबसे ज्यादा तो चर्चा का केंद्र कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी रहीं। रेणुका चौधरी संसद परिसर में कुत्ता लेकर पहुंच गईं। रेणुका चौधरी से जब पूछा गया कि वे कुत्ते को संसद क्यों लाई हैं, तो उन्होंने कहा- सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं। ये बेजुबान कुत्ते नहीं काटते हैं। काटने वाले संसद के अंदर में हैं।

पढ़े पूरी खबर…..

4. चांदी एक दिन में ₹10,821 महंगी

1 दिसंबर को सोने और चांदी के दाम एक बार फिर तेजी से बढ़ गए. बाजार से आई जानकारी के मुताबिक आज 10 ग्राम सोने की कीमत ₹2,011 बढ़ गई और अब यह ₹1,28,602 रुपए में मिल रहा है. कल तक यही सोना ₹1,26,591 रुपए था. चांदी भी पीछे नहीं रही. एक ही दिन में चांदी ₹9,381 की छलांग लगाकर ₹1,73,740 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे पहले चांदी का रेट ₹1,64,359 रुपए था. कुछ समय पहले ही सोने ने 17 अक्टूबर को ₹1,30,874 रुपए का रिकॉर्ड बनाया था, जबकि चांदी 14 अक्टूबर को ₹1,78,100 रुपए तक पहुंच गई थी. यानी कीमतों का लगातार ऊपर जाना अभी भी जारी है.

पढ़े पूरी खबर…..

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटल अरेस्ट के सभी मामलों की जांच CBI को सौंपीः देश में डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. कोर्ट ने पूरे देश के डिजिटल अरेस्ट मामलों की जांच CBI को सौंप दी है. साथ ही राज्यों की पुलिस को केंद्रीय एजेंसी की सहायता करने का निर्देश दिए हैं. RBI को नोटिस जारी कर पार्टी बनाया गया है. SC दो हफ़्ते बाद मामले पर फिर सुनवाई करेगा. इसके अलावा आईटी मध्यस्थ नियम 2021 के अंतर्गत प्राधिकारी CBI को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे. (पूरी खबर पढ़े)

भारत में अब सिर्फ रजिस्टर्ड SIM पर ही चलेगा Whatsappः केंद्र सरकार ने साइबर नियमों को और सख्‍त बनाते हुए गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत अब WhatsApp, Telegram, Signal, Snapchat, ShareChat, JioChat, Arattai और Josh जैसे लोकप्रिय ऐप बिना एक्टिव SIM कार्ड के काम नहीं कर सकेंगे. दूरसंचार विभाग (DoT) ने यह नियम Telecommunication Cybersecurity Amendment Rules, 2025 के तहत लागू किया है. इस दिशानिर्देश में जो नई बात सामने आई है, वो ये है कि लैपटॉप, डेस्‍कटॉप पर भी ‘व्हाट्सएप वेब’ या अन्‍य प्‍लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल करने वाले यूजर्स को हर 6 घंटे में लॉग आउट करना होगा. इसके बाद क्यूआर कोड के जरिए ही लॉगिन हो सकेगा. (पूरी खबर पढ़े)

संसद के मानसून सत्र के साथ राज्यसभा के नये सभापति सीपी राधाकृष्णन ने आसन ग्रहण कियाः संसद का शीतकालीन सत्र-2025 आज (एक दिसंबर) से शुरू हो गया है। लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही जारी है। राज्यसभा में नये सभापति सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) के आसन ग्रहण पीएम मोदी ने बधाई दी। राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि शीतकालीन सत्र का आज शुभारंभ हो रहा है और आपका स्वागत करना सदन के हम सभी सदस्यों के लिए आपका स्वागत करना गर्व का विषय है. आपका मार्गदर्शन हम सबके लिए गर्व का विषय है। सदन के सभी सदस्यों की ओर से आपको बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं। आपकी गरिमा की भी चिंता करेंगे। हम सभी सांसद मर्यादा रखेंगे। (पूरी खबर पढ़े)

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी का संबोधनः  संसद का शीतकालीन सत्र-2025 आज (एक दिसंबर) से शुरू हो गया है। शीतकालीन सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मीडिया को संबोधित किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि बिहार के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। माताओं-बहनों की भागेदारी में लोकतंत्र की ताकत दिखाई दी। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कुछ पार्टियां चुनाव में मिली हार पचा नहीं पाती हैं। एक-दो दल बिहार नतीजों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। संसद का यह सत्र पराजय की बौखलाहट का मैदान नहीं बनना चाहिए। सदन में ड्रामा नहीं, डिलीवरी देनी चाहिए। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m