राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। विपक्ष जनता के मुद्दे पर आज फिर सरकार को घेरेगा। ध्यानाकर्षण में VIT यूनिवर्सिटी के मामले में सरकार को घेरने की रणनीति है। सदन में बच्चों में स्मार्टफोन और इंटरनेट के अनियंत्रित इस्तेमाल का मामला भी गूंजेगा। वहीं वित्त मंत्री जगदीश देवडा 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश करेंगे। 10,000 करोड़ के करीब अनूपपुर बजट होगा। विधानसभा में दुकान और स्थापना संशोधन विधेयक 2025 पर आधे घंटे चर्चा होगी। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली के संशोधन विधेयक पर 1 घंटे चर्चा होगी।

CM के आज के कार्यक्रम

सीएम डॉ मोहन यादव आज सुबह 10 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। जहां वे कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री आज चार विभागों की समीक्षा बैठक भी करेंगे।

आज से शुरू होगा मंत्रियों का परफॉर्मेंस रिव्यू

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को विभागीय समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठकों में संबंधित विभागीय मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहेंगे। सीएम डॉ मोहन विधानसभा में दोपहर 2 बजे से 2:30 बजे तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करेंगे, जिसमें मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल उपस्थित रहेंगे। दोपहर 3 बजे से 3:30 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करेंगे, जिसमें विभागीय मंत्री उदय प्रताप सिंह उपस्थित रहेंगे। शाम 4 बजे से 4:30 बजे तक नर्मदा घाटी विकास, जल संसाधन विभाग की समीक्षा करेंगे। जिसमें विभागीय मंत्री तुलसीराम सिलावट उपस्थित रहेंगे। शाम 4:30 बजे से 5 बजे तक ऊर्जा, नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा करेंगे। जिसमें विभागीय मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और विभागीय मंत्री राकेश शुक्ला उपस्थित रहेंगे।

जर्मनी के दल ने विस्तार से देखी इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग

केएफडब्ल्यू बैंक जर्मनी के सदस्य जोर्डिंस फ्लोदर, राहुल ठाकुर सोमवार से बुधवार तक मप्र पश्चिम क्षेत्र कंपनी इंदौर क्षेत्र में ऊर्जा क्षेत्र के कार्यों के अवलोकन के लिए पहुंचे हैं। जर्मनी के दल ने सोमवार को स्मार्ट मीटर स्थापना कार्य देखने के लिए इंदौर शहर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया। शहर के मनोरमागंज क्षेत्र में उन्होंने बहुमंजिला इमरातों में एक साथ दर्जनों उपभोक्ताओं के लिए विशेष पैनल्स पर लगे स्मार्ट मीटर्स के फायदे देखे, उपभोक्ताओं से चर्चा भी की। सुखलिया क्षेत्र के पिंक सिटी में दल ने वितरण ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर स्थापना कार्य और इससे होने वाले सकारात्मक बदलाव की जानकारी ली।

मध्यप्रदेश के 10 जिलों में SIR 100 प्रतिशत

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है। अभी तक एमपी में लगभग 5 करोड़ 42 लाख गणना पत्रकों का डिजीटाइजेशन पूरा हो चुका है। जो कुल कार्य का 94.5 प्रतिशत है। दस जिलों अशोक नगर, नीमच, बैतूल , गुना, मंडला, डिंडोरी, शाजापुर, सीहोर, सीधी और उमरिया में शत् प्रतिशत डिजिटाइजेशन का काम हो चुका है। प्रदेश के 35 अन्य जिलों ने 96 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसके अलावा प्रदेश के 5 जिलों में 93 फीसदी से ज्यादा कार्य पूरा हो चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H