Maharashtra Local Body Election 2025: महाराष्ट्र लोकल बॉडी इलेक्शन यानी महाराष्ट्र निकाय चुनाव (maharashtra nikay chunav) के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग सुबह 7.30 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 5.30 बजे तक चलेगी। ये चुनाव स्थानीय निकायों (नगर परिषद और नगर पंचायत) के 6705 सदस्यों और 264 अध्यक्षों के भाग्य का फैसला करेंगे। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। मुख्य मुकाबला रूलिंग बीजेपी की लीडरशिप वाली महायुति अलायंस और अपोज़िशन महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच है। हालांकि, कई जगहों पर सहयोगी पार्टियों के बीच फ्रेंडली मुकाबला देखने को मिल रहा है।

महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण में मंगलवार को 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान निर्धारित है। एक करोड़ के करीब मतदाता ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के इस पहले दौर में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं।

24 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में वोटिंग आज नहीं

24 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए आज वोट नहीं डाले जा रहे है। इन निकायों के लिए चुनाव नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनाव अधिकारियों के फैसलों के खिलाफ दायर न्यायिक अपीलों की वजह से चुनाव 20 दिसंबर तक स्थगित कर दिए गए हैं। इन सीटों पर 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।

प्रशासन ने बढ़ाई स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा

चुनाव को ध्यान में रखते हुए 20 हजार कंट्रोल यूनिट और 25,000 बैलेट यूनिट बृहन्मुंबई महानगरपालिका को प्राप्त हो चुकी हैं। इन सभी मशीनों को विक्रोली और कांदिवली स्थित बीएमसी के स्ट्रॉन्ग रूम में कड़े बंदोबस्त के साथ सुरक्षित रखा गया है। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। ईवीएम वर्षा नगर, बीएमसी स्कूल परिसर, तलमंजिल, वीर सावरकर मार्ग, पार्क साइट, विक्रोली (पश्चिम)… यहां 10,800 कंट्रोल यूनिट और 13,500 बैलेट यूनिट सुरक्षित रखी गई हैं। वहीं, बीएमसी भवन, तलमंजिल, संस्कृती संकुल, ए-विंग, सेंट लॉरेन्स हाईस्कूल के पास, 90 फुट रोड, ठाकुर संकुल, कांदिवली (पूर्व)… यहां 9,200 कंट्रोल यूनिट और 11,500 बैलेट यूनिट रखी गई हैं. दोनों स्थानों पर बीएमसी की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस बंदोबस्त भी तैनात किया गया है, ताकि चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

कई प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत

भारतीय जनता पार्टी ने 100 सदस्यों और 3 अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत हासिल की है। ये निकाय चुनाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत कराए जा रहे हैं, और 31 जनवरी, 2026 तक इस खत्म कराया जाना है। 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के चुनाव कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुए हैं।

इससे पहले पिछले साल नवंबर के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने 288 में से 235 सीटों पर जीत हासिल की थी और सत्ता में वापसी की थी। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि स्थानीय निकाय के चुनाव परिणाम यह बताएंगे कि पिछले सालभर में राज्य में महायुति सरकार का प्रदर्शन कैसा रहा था।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m