UP Weather Update: दिसंबर महीने की शुरूआत के साथ ठंड ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम जानकारों कि माने तो बीते 24 में उत्तर प्रदेश का न्यूनतम तापमान लुढ़कर 5.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इस दौरान प्रदेश कुछ जिलों में घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि अभी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तापमान में थोड़ी और गिरावट आएगी। ऐसे में यूपी के लोग ठंडी से बचने के लिए अलावा, हीटर और स्वेटर का सहारा ले रहे है।
इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा
अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की माने तो आज सुबह प्रदेश के कई जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा। आज सहारनपुर, झांसी, फिरोजाबाद, अयोध्या, उन्नाव, अमेठी, हमीरपुर, रायबरेली, गाजियाबाद, कौशाम्बी, चित्रकुट, मेरठ, बरेली, प्रयागराज, आगरा, लखीमपुर खीरी, प्रतापगढ़, वाराणसी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, रामपुर, गोरखपुर, आजमगढ़, (UP Weather Update) महराजगंज, जौनपुर, पीलीभीत, सोनभद्र, मुरादाबाद, सीतापुर, शामली और बिजनौर जिले में सुबह कोहरे की चादर नजर आएगी।
READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 02 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक के प्रोफेसर ने कहा कि वेस्टर्न हिमालयी क्षेत्र को एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा। जिसके चलते ही यूपी के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। आने वाले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट भी देखी जाएगी। अनुमान है आज प्रयागराज, (UP Weather Update) नोएडा, वाराणसी, अयोध्या की सुबह और शाम बीते कुछ दिनों की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा ठंडी होगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

