Operation Sindoor 2.0: पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक करते हुए 9 आतंकी शिविरों को जमींदोज कर दिया था। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। ऑपरेशन सिंदूर के 7 महीने बाद एक बार फिर पीओके और एलओसी से लगे इलाकों में आतंकी अपना सिर उठा रहे हैं। एलओसी (LoC) पर 69 लॉन्चिंग पैड सक्रिय हैं, जहां लगभग 100-120 आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने का इंतजार कर रहे हैं। ये खुलासा बीएफएफ (BSF) के आईजीपी अशोक यादव (BSF IGP Ashok Yadav) ने किया है।

कश्मीर फ्रंटियर के IG अशोक यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस साल LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशों में काफी कमी आई है। हालांकि खतरा कई गुना बढ़ गया है, क्योंकि पाकिस्तान ने बॉर्डर पार लॉन्च पैड और टेरर कैंप फिर से एक्टिव कर दिए हैं।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के हुमहामा में बीएसएफ के फ्रंटियर हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि अभी एलओसी पर 69 लॉन्चिंग पैड सक्रिय हैं। यहां लगभग 100-120 आतंकवादी घुसपैठ करने का इंतजार कर रहे हैं और हमारी इंटेलिजेंस यूनिट (G-UNIT) सभी 69 एक्टिव लॉन्चिंग पैड पर कड़ी नजर रख रही है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि जम्मू-कश्मीर में एंटी-टेरर ऑपरेशन और ऑपरेशन सिंदूर जारी है। जरूरत पड़ी तो ऑपरेशन सिंदूर-2.0 भी लॉन्च किया जा सकता है। हम अगले मिशन के लिए एक्टिव मोड में हैं।

आतंकवादी घुसपैठ के लिए नए रास्ते अपना रहे

उन्होंने कहा कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने फॉरवर्ड एरिया में काफी सुधार किए हैं और ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करने के लिए नई तकनीक खरीदी गई है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएफ का फोकस घुसपैठ की चुनौतियों से असरदार तरीके से निपटने पर बना हुआ है। IGP ने कहा कि आतंकवादी घुसपैठ के लिए नए रास्ते अपना रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी आतंकवादियों के जॉइंट रेकी के इनपुट हैं, लेकिन हमारी सभी सेनाएं इलाके में मजबूती से हावी हैं।

साल 2025 में 22 ऑपरेशन किए

साल 2025 में BSF को मिली सफलता की जानकारी देते हुए IGP ने कहा कि BSF ने एंटी-टेरर ऑपरेशन में काफी सफलता हासिल की, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने प्रोफेशनल तरीका दिखाया। उन्होंने कहा, “हमने अपनी सटीक गोलाबारी से दुश्मन की चौकियों को तबाह करने में अहम भूमिका निभाई और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बॉर्डर पार फॉरवर्ड जगहों और लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया, जबकि सेना के साथ मिलकर लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) और अंदरूनी इलाकों में 22 ऑपरेशन किए, जिसमें आतंकवादियों को मार गिराया। हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया।

2025 में घुसपैठ की 4 कोशिशों में आठ आतंकवादियों को मार गिराया

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के अलावा, BSF ने आर्मी के साथ मिलकर LoC पर अच्छे से कब्जा किया। जिसका नतीजा यह हुआ कि साल 2025 में घुसपैठ की 4 कोशिशों में आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया। फोर्स ने LoC और अंदरूनी इलाकों में इंडियन आर्मी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के साथ 22 जॉइंट ऑप्स भी किए हैं, जिसमें नॉर्थ कश्मीर में कुछ आतंकवादियों को मार गिराया गया और AK-47 राइफल, MP-5 राइफल, पिस्टल, हैंड ग्रेनेड, UBGL, UBGL ग्रेनेड, चाइनीज ग्रेनेड, MGL और अलग-अलग कैलिबर के एम्युनिशन समेत बड़ी मात्रा में जंग में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया गया।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m