CM Yogi Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश के सभी मंत्री शामिल होंगे और जनहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। कहा जा रहा है कि बैठक में करीब 20 प्रस्ताव पास होने की संभावना है। जिसमें अयोध्या में मंदिर संग्रहालय बनाने से संबंधित प्रस्ताव और यूपी अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता नियमावली 2022 संशोधन प्रस्ताव शामिल है।
कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा
योगी कैबिनेट की बैठक में आज औद्योगिक विकास, वित्त, पर्यटन, खेलकूद के प्रस्ताव पास हो सकते है। स्टांप सहित अन्य विभाग के प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखे जाएंगे। पंचायतों में आरक्षण को पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन को मंजूरी दी जा सकती है। साथ ही प्रयागराज में उपनिबंधक कार्यालय का (CM Yogi Cabinet Meeting) जमीन संबंधी प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में पास हो सकता है। साथ ही खेलकूद, पर्यटन, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, कारागार और लोक निर्माण विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव एजेंडे में हैं।
READ MORE: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस: 27 चौकी प्रभारियों और 200 दारोगाओं का ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात
बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। जिसमें कई बड़े फैसलों पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। 11:45 बजे कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग में इन प्रस्तावों पर आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी। चर्चा यह भी (CM Yogi Cabinet Meeting) है कि इस बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा भी हो सकती है, जिसे लेकर राजनीतिक हलचल पहले ही तेज हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

