देव चौहान, औबेदुल्लागंज (रायसेन)। भोपाल-नागपुर हाइवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार भोपाल से बैतूल जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस ने डंपर जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
घटना बरखेड़ा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, भोपाल के हुजुर निवासी गणेश (24) पिता शिवजी विश्वकर्मा और बैतूल के चिचोली निवासी राजेश (32) पिता गोरेलाल, दोनों बाइक पर सवार होकर भोपाल से बैतूल जा रहे थे। इस दौरान बरखेड़ा के रातापानी गेट के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में 2 युवकों की मौतः कार ने बाइक सवार को रौंदा, यूपी का रहने वाला मृतक यश मिश्रा था गुरुकुल विद्यालय का छात्र
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने डंपर को जब्त कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: राजधानी में देर रात शादी समारोह में बवाल: पत्थरबाजी के बाद जमकर चली कुर्सियां, खाना बनाने वाले झारे से किया हमला; सिगरेट गुटखा को लेकर हुआ विवाद
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

