पटना। गोपालगंज में दिवंगत भाजपा नेता कृष्ण शाही की पत्नी शांता शाही ने करोड़ों रुपये की अपनी पुश्तैनी जमीन बचाने की जद्दोजहद में वह लगातार पुलिस और प्रशासन के दरवाजे खटखटा रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडिया ने मामला और भी गंभीर बना दिया है, जिसमें उन्हें जमीन जबरन बेचने की धमकी दी जा रही है।
वायरल ऑडियो ने बढ़ाई चिंता
शांता शाही ने नगर थाना में लिखित आवेदन देते हुए दावा किया कि फोन पर उन्हें करोड़ों की जमीन जबरन बेचने का दबाव बनाया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुमित सौरभ नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पप्पू शाही और विवेक राय समेत तीन अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
रची जा रही है साजिश
प्रेस से बातचीत के दौरान शांता शाही ने भावुक होकर बताया कि हरखुआ स्थित चीनी मिल के पास करीब 10 कट्ठा की उनकी जमीन को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। उनका आरोप है कि इस साजिश में बीजेपी एमएलसी राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू सिंह की मौजूदगी वाले घर में बैठकें हुईं। उन्होंने कहा कि तीन बार एफआईआर होने के बावजूद पुलिस बाकी आरोपियों को पकड़ नहीं पा रही है।
सुरक्षा की गुहार
अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर वह मंत्री दिलीप जायसवाल से मिलीं। उन्होंने पूछा आखिर मेरा क्या कसूर है? कोई मेरी जमीन क्यों हड़पना चाहता है?
MLC गप्पू सिंह ने किए आरोप खारिज
फोन पर प्रतिक्रिया देते हुए एमएलसी गप्पू सिंह ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया। उन्होंने कहा कि शांता शाही पर उनका केवल एक लाख रुपये का बकाया है, जिसे मांगने पर वह फोन नहीं उठातीं। उन्होंने कहा जमीन मामले में लगाए आरोप झूठे हैं, सदन से लौटकर मैं खुद केस करूंगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

