Bilaspur News Update : बिलासपुर। हाईकोर्ट ने एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता को 21 सप्ताह का गर्भ समाप्त कराने की परमिशन दे दी है। मामले को लेकर हाईकोर्ट ने कहा- कि ऐसा न करने पर उसकी शारीरिक अखंडता के अधिकार का उल्लंघन होगा, उसके मानसिक आघात में वृद्धि होगी तथा उसके शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा।


दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग को 21 हफ्ते के गर्भ को खत्म करने की अनुमति कोर्ट ने दी है। HC की सिंगल बेंच ने कहा- गर्भपात नाबालिग की व्यक्तिगत इच्छा है, इसका सम्मान जरूरी है। सीएमएचओ और विशेषज्ञ डॉक्टरों की जांच रिपोर्ट के बाद कोर्ट ने मेडिकल सुपरविजन में गर्भपात का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा- अनचाहा गर्भ जारी रखना पीड़िता के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के अधिकार का उल्लंघन होगा। मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट की धारा 3 के तहत अनुमति दी गई। डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में पीड़िता का गर्भपात कराया जाएगा। जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू ने कहा कि इसमें कोई विवाद नहीं है कि याचिकाकर्ता जबरन यौन संबंध बलात्कार की शिकार है। वह गर्भपात कराना चाहती है, क्योंकि वह बलात्कारी के बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती। गर्भपात कराना उसका निजी फैसला है, जिसका न्यायालय को सम्मान करना चाहिए क्योंकि यह उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का एक पहलू है। जैसा कि सर्वोच्च न्यायालय ने सुचिता श्रीवास्तव सुप्रा मामले में कहा है। गर्भावस्था जारी रखने से उसके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है। कोर्ट ने आगे कहा कि यह देखते हुए कि याचिकाकर्ता की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान किया जाना चाहिए और यह अजन्मे बच्चे के लिए और भी अधिक खतरनाक हो सकता है। उसे गर्भपात की अनुमति दी गई है।
राजधानी एक्सप्रेस में तत्काल टिकट के लिए अब बताना होगा ओटीपी
बिलासपुर। रेलवे बोर्ड द्वारा तत्काल टिकट योजना में महत्वपूर्ण संशोधन करते हुए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण को अनिवार्य कर दिया गया है। अब संपूर्ण भारतीय रेलवे की सूचीबद्ध ट्रेनों में तत्काल आरक्षण के दौरान यात्री को अपना आधार ओटीपी सत्यापन पूरा करना आवश्यक होगा।
इसी कड़ी में, ट्रेन संख्या 12441 (बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस) की अगली यात्रा गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 को निर्धारित है। इस यात्रा के लिए तत्काल बुकिंग 03 दिसंबर 2025 से प्रारंभ होगी। इस ट्रेन के लिए आधार ओटीपी सक्षम करने से संबंधित सभी आवश्यक तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं, तथा यात्री अब अपना आधार विवरण सत्यापित कर ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि, वे नए निर्देशों का पालन करें और तत्काल टिकट लेते समय आधार ओटीपी प्रमाणीकरण अवश्य कराएं, जिससे उनकी बुकिंग प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और निर्बाध बनी रहे।
फ्रिज दिलाने का झांसा देकर युवती से 1 लाख रुपए की ठगी
बिलासपुर। सस्ते में फ्रिज दिलाने का इासा देकर एक युक्ती से लख रुपए की आनलाइन ठगी कर ली काई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तारबाहर पुलिस के अनुसार, कंट्रक्शन कालोनी निवासी लालिमा महंती अपनी बहन व अन्य युवतियों के साथ पार्टनरशिप पर थोक में इलेक्ट्रानिक सामान खरीदकर दुकानों में बिकी करने का काम करती है। सेोशल मीडिया में मार्केटिंग ग्रुप में दिए गए मोबाइल चम्बार में लालिमा से संपर्क किया तो उन्हें सस्ते दामों में फ्रिज दिलाने की बात कही गई। उसके बाद उनसे फ्रिज भेजने के लिए 1 लाख रुपए आनलाइन ट्रांसफर करा लिया गया। उसके बाद मोबाइलधारक ने अपना मोवाइल बंद कर लिया है। पुलिस वे युवती की रिपोर्ट पर अक्षात मोबाइलधारक के खिलाफ बॉएनएस की धारा 318, 4 व 66 ठा 66 घ आईटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तारी देंगे कांग्रेस नेता आज
बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय केशरवानी क शहर निवृत्तमान अध्यक्ष विजय पांडे समेत कांग्रेसजन 2 दिसंबर को सिविल लाइन थाना में गिरफ्तारी देंगे। दो दिन पहले जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी। थाना घेराव के बाद पुलिस ने अध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। विजय केशरवानी व विजय पांडे ने कहा कि 2 दिसंबर मंगलवार को कांग्रेसजन दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन पहुंचेंगे उसके बाद सिविल लाइन थाने में जाकर अपनी गिरफ्तारी देंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

