Share Market Update : मंगलवार 2 दिसंबर को हफ्ते के दूसरे ट्रेडिंग सेशन में बाजार की शुरुआत दबाव के साथ हुई। सेंसेक्स करीब 300 अंक टूटकर 85,350 के आसपास ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 90 पॉइंट खोकर 26,100 पर फिसल चुका है। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 15 स्टॉक्स हरे निशान में बने रहे। एशियन पेंट्स एयरटेल और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी दिखी। वहीं HDFC बैंक ICICI बैंक और ज़ोमैटो पर बिकवाली हावी रही।

निफ्टी में भी इसी तरह का रुझान देखने को मिला। 50 में से 26 स्टॉक्स लाल निशान में हैं। IT PSU बैंक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में मजबूती दिखी, जबकि मेटल रियल्टी और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में गिरावट जारी है।
एशियाई बाजारों में मिला–जुला माहौल
एशियाई मार्केट सुबह संकरी दायरे में रहे। कोरिया का कोस्पी 1.66% की बढ़त के साथ 3,985 पर पहुंच गया। जापान का निक्केई भी 0.40% ऊपर 49,499 पर रहा। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स मामूली 0.26% बढ़कर 26,101 पर बंद हुआ।
US मार्केट से मिले कमजोर संकेत
1 दिसंबर को अमेरिकी बाजार लाल निशान पर बंद हुए। डॉव जोन्स 0.90% गिरकर 47,289 पर, नैस्डैक 0.38% नीचे और S&P 500 भी 0.53% गिरा। घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 2,559 करोड़ रुपए की खरीदारी की, जबकि FIIs ने 1,171 करोड़ रुपए कीमत के शेयरों की बिकवाली की। नवंबर में FIIs ने कुल 17,500 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, वहीं DIIs ने 77,083 करोड़ रुपए की भारी खरीदारी कर बाजार को सपोर्ट दिया।
सोमवार को भी गिरावट लेकिन बना ऑल टाइम हाई
सोमवार 1 दिसंबर को भी बाजार दबाव में बंद हुआ। सेंसेक्स 65 अंक गिरकर 85,642 और निफ्टी 27 अंक टूटकर 26,176 पर बंद हुए। दिलचस्प बात यह रही कि ट्रेडिंग के शुरुआती घंटों में दोनों इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई तक पहुंच गए थे—सेंसेक्स 86,159, निफ्टी 26,325 और बाद में FMCG फार्मा और फाइनेंस शेयरों में भारी बिकवाली आई, जबकि ऑटो और IT स्टॉक्स ने बाजार को थोड़ा संभाला।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

