पटना। मंगलवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। मंत्री मदन सहनी और भाजपा विधायक विनय बिहारी भी सदन पहुंचे। स्पीकर चुने गए प्रेम कुमार ने कहा कि वे सभी को साथ लेकर चलेंगे। जिन विधायकों का शपथ ग्रहण सोमवार को नहीं हो सका था उनका आज शपथ ग्रहण कराया जा रहा है। अमरेंद्र पांडेय और अनंत सिंह अब शपथ लेने के लिए शेष हैं। अनंत सिंह जेल में होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके, जबकि अमरेंद्र पांडेय आज विधानसभा नहीं पहुंचे।
आज स्पीकर चुने गए प्रेम कुमार
पहले दिन प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण मंडल ने नवनिर्वाचित विधायकों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। आज वह प्रक्रिया पूरी होगी और इसके बाद स्पीकर का चुनाव कर लिया गया।
स्पीकर के नाम की घोषणा
बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बचे हुए विधायक शपथ लिए अभी अनंत सिंह और एक और सदस्य शपथ नहीं ले पाए है। उधर विधानसभा अध्यक्ष पद का एलान हो गया। 18वीं विधानसभा अध्यक्ष पद के रूप में प्रेम कुमार का नाम की घोषणा हो गई है।
राज्यपाल का अभिभाषण होना
सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण होना है। राज्यपाल सदन में बिहार सरकार की नीतियों, उपलब्धियों तथा आगे की दिशा को प्रेजेंट करेंगे। वहीं चौथे और पांचवें दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। विपक्ष और सत्ता पक्ष, दोनों अपनी-अपनी बातों को जोरदार तरीके से सदन में रखेंगे। साथ ही अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा, जिस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

