ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) आज अपना शादी की 7वीं सालगिरह मना रहे हैं. निक को राष्ट्रीय ‘जीजू’ बने आज 7 साल हो पूरे हो गए हैं. इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फोटो शेयर कर एक खास नोट लिखा है.

निक जोनस का पोस्ट

बता दें कि निक जोनस (Nick Jonas) ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की एक हॉट फोटो शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मेरी ड्रीम गर्ल से शादी को आज 7 साल पूरे हो गए हैं.’ शेयर किए गए फोटो में एक्ट्रेस को समुद्र किनारे लेटे देखा जा सकता है, उनकी ये फोटो पीठ साइड से लिया गया है.

Read More – Animal की रिलीज को दो साल हुए पूरे, Sandeep Reddy Vanga ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट …

वहीं, इस कपल की लव स्टोरी की बात करें तो इसकी शुरुआत ट्विटर से हुई थी. निक जोनस (Nick Jonas) ने ट्विटर (X) पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को मैसेज किया था. जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और साल 2017 में वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी में दोनों की पहली मुलाकात हुई. इसी साल दोनों को साथ में मेट गाला के रेड कार्पेट पर देखा गया था. हालांकि साल 2018 में इनकी डेटिंग की खबरें आईं और इसी साल इस कपल ने 1 और 2 दिसंबर 2018 को जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से भव्य शादी कर लिया.

Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS

प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस समय महाकाव्य एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘वाराणसी’ (Varanasi) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ये फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली बना रहे हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.