रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार के भोजशाला परिसर में मंगलवार को उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब साप्ताहिक सत्याग्रह के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा लाया गया मां सरस्वती का नया तेल चित्र आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के सुरक्षाकर्मियों ने जब्त कर लिया। प्रति मंगलवार की तरह भोज उत्सव समिति एवं हिंदू संगठनों के सत्याग्रही सुबह पूजा-अर्चना, हनुमान चालीसा पाठ और हवन के लिए भोजशाला पहुंचे थे। इस बार उन्होंने गर्भगृह में रखने के लिए मां वाग्देवी (सरस्वती) का नया तेल चित्र भी साथ लाया था। 

READ MORE: मौत का LIVE Video: स्कूटी को पैदल ले जा रहे युवक को अचानक आया हार्ट अटैक, जमीन पर गिरा फिर उठा ही नहीं 

ASI के सुरक्षा कर्मियों ने चित्र को अंदर ले जाने से रोक दिया

भोजशाला के मुख्य द्वार पर तैनात ASI के सुरक्षा कर्मियों ने चित्र को अंदर ले जाने से रोक दिया और उसे अपने कब्जे में ले लिया। बाद में चित्र पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इस घटना से मौके पर मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं में भारी रोष व्याप्त हो गया। सत्याग्रहियों ने बिना चित्र के ही पूजा-अर्चना की तथा ASI के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भोज उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने CSP सुजावल जाग्गा और कोतवाली TI दीपक सिंह चौहान से मौके पर पहुंचकर चर्चा की और भोजशाला के संरक्षित क्षेत्र में हो रही रंगाई-पुताई एवं कथित अतिक्रमण पर भी कड़ी आपत्ति जताई। 

READ MORE: एमपी विधानसभा में कृषि मंत्री की तबीयत बिगड़ी: किसानों के मुद्दे पर हुआ हंगामा, सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित

ASI का यह दोहरा रवैया बर्दाश्त से बाहर-सुरेश जलोदिया

भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश जलोदिया एवं महामंत्री सुमित चौधरी ने मीडिया से कहा, गर्भगृह में रखा पुराना चित्र जीर्ण-शीर्ण हो चुका था, इसलिए हमने नया तेल चित्र बनवाया था। ASI का यह दोहरा रवैया बर्दाश्त से बाहर है। एक तरफ हमें पूजा की अनुमति है, दूसरी तरफ मां सरस्वती का चित्र अंदर ले जाने नहीं देते। इससे हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंची है।”वहीं, इस मामले में ASI के स्थानीय अधिकारी प्रशांत पाटनकर से सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन बार-बार ‘नॉट रीचेबल’ बता रहा था। 

मंगलवार को हिंदुओं को पूजा और शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष को नमाज की अनुमति

ज्ञात रहे कि भोजशाला विवाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की इंडियन आर्कियोलॉजिकल सर्वे (ASI) द्वारा कराए जा रहे वैज्ञानिक सर्वेक्षण के बीच लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हिंदू पक्ष इसे मां वाग्देवी मंदिर मानता है जबकि मुस्लिम पक्ष कमाल मौलाना मस्जिद का दावा करता है। कोर्ट के आदेशानुसार मंगलवार को हिंदुओं को पूजा और शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष को नमाज की अनुमति है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H