Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक कांग्रेस की उठापटक के बीच पुराने मामले को फिर हवा दे दी है. गहलोत ने कहा कि कई लोग राहुल गांधी के नाम पर यह बात फैलाते रहते हैं कि उन्हें तो सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए ही भेजा गया है. बात कर्नाटक की थी, लेकिन इसकी गूंज राजस्थान में ज्यादा सुनाई दी.

बता दें कि जब सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष थे, तब भी गहलोत ने इसी अंदाज में कहा था कि कुछ लोग पीसीसी चीफ बनते ही खुद को अगला मुख्यमंत्री मानने लगते हैं, जबकि संगठन पर ध्यान रखने की जरूरत होती है.

एकबार फिर से गहलोत ने कहा है कि कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री वाली बातें न कर्नाटक में हुईं और न छत्तीसगढ़ में. उनके मुताबिक ऐसी अफवाहें हवा में पैदा होती हैं, और नुकसान पार्टी का होता है. फैसले किस स्तर पर होते हैं, यह सिर्फ केंद्रीय नेतृत्व और संबंधित राज्यों के शीर्ष पदों को पता होता है.

मीडिया कवरेज पर भी उन्होंने निशाना साधा. बोले, अगर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री साथ बैठकर नाश्ता कर लें तो यह अच्छी खबर है, लेकिन मीडिया की नजर तलाक वाली कहानी पर जाती है, दोस्ती वाली खबर पर नहीं.

पढ़ें ये खबरें