लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विशेष कार्य बल (STF) के बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को गिरफ्तार किया गया है। कफ सिरप तस्करी रैकेट में नाम सामने आने के बाद STF ने उसके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर भी जारी किया था। सूत्रों के मुताबिक, आलोक सिंह ने लखनऊ कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी दी थी, लेकिन उससे पहले ही STF की टीम ने उसे दबोच लिया।
बैंक खातों से भारी गड़बड़ियां मिली
ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि अवैध कफ सिरप तस्करी का कारोबार 2000 करोड़ से अधिक का है। जांच में पता चला है कि इस नेटवर्क में कई राज्यों, विदेशों और कई सफेदपोशों की भूमिका है। छानबीन के दौरान कई फर्जी कंपनियों और बैंक खातों से भारी गड़बड़ियां मिली है। ED की टीम अब तस्करी और वित्तीय पैटर्न की जांच कर रही है।
READ MORE: मारा गया मिथुन… सवा लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, कई राज्यों में फैला रखा था नेटवर्क
इस मामले में नई जानकारियों के सामने आने की संभावना है। मुख्य आरोपी और अन्य दोषियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई चल रही है। ईडी और STF की टीम लगातार इस रैकेट के बड़े हिस्से को उजागर करने के लिए गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

