राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। शीतकालीन सत्र में विभिन्न विधेयक पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसी कड़ी में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव डायरेक्ट कराने के लिए संशोधन विधेयक का प्रस्ताव दिया है।
विपक्ष के विधायक भी चाहते हैं
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा- प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव हो इसके लिए ये बिल लेकर आए हैं। मुझे उम्मीद है सभी मिलकर इस बिल को सर्व सम्मति से पास करेंगे। पिछले सालों में देखा गया है कि पार्षद मिलकर अध्यक्ष पर दबाव बनाते हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं। ऐसे में पक्ष के साथ साथ विपक्ष के विधायक भी चाहते हैं, प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव हो।
पार्षद का दवाब या प्रभाव कम हो जाएगा
विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा- प्रत्यक्ष चुनाव होने से पार्षद का दवाब या प्रभाव कम हो जाएगा। सरपंच का चुनाव प्रत्यक्ष होता है, तो पंचों की कोई भूमिका नहीं रह जाती है। हॉर्स राइडिंग की बात कही जा रही है तो जनपद, जिला पंचायत के चुनाव भी तो अप्रत्यक्ष प्रणाली से हो रहे हैं। विधानसभा में भी तो हॉर्स राइडिंग हुई थी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

