कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के सबसे व्यस्त इलाके मालवीय चौक स्थित सतना बिल्डिंग के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्लासिक गारमेंट के शोरूम और गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे चार मंजिला भवन को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में कपड़े और जूतों का भारी स्टॉक रखा होने के कारण आग तेजी से फैली और काले धुएं का गुबार पूरे इलाके में छा गया।
READ MORE: सड़क पर यमराज-चित्रगुप्त बनकर उतरे पुलिसकर्मी: बिना हेलमेट वालों को सजा नहीं बल्कि मिला तोहफा, दिया ये खास मैसेज, Video वायरल
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया। आग को आसपास की इमारतों तक न फैलने देने के लिए पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी गई है। आग से कुछ ही मिनटों में पूरी बिल्डिंग धुएं और लपटों से घिर गई। घनी आबादी और भीड़भाड़ वाला मार्केट होने के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक आग से 60 से 70 लाख रुपये तक का माल जलकर राख हो चुका है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन नुकसान का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
READ MORE: मौत का LIVE Video: स्कूटी को पैदल ले जा रहे युवक को अचानक आया हार्ट अटैक, जमीन पर गिरा फिर उठा ही नहीं
नगर निगम कमिश्नर राम प्रकाश अहिरवार ने बताया कि आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है और स्थिति जल्द नियंत्रण में होगी। फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटी हैं और ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

