अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में कृषि उपज मंडी में हंगामा हो गया। कम भाव मिलने से नाराज किसानों ने सड़क पर मक्का की पूरी ट्राली उलट दी। मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और न्याय पूर्ण समर्थन मूल्य की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
हरदा के कृषि उपज मंडी में मंगलावर को किसानों ने प्रदर्शन किया। मक्का का कम भाव मिलने से नाराज किसानों ने मुख्य सड़क पर ही ट्रॉली उलट दी। सड़क पर अनाज बिखराकर वहीं धरने पर बैठ गए। किसानों का आरोप है कि “मेरी मक्का का भाव सिर्फ 1253 रुपये लगाया गया, जो पूरी तरह अन्याय है!”
ये भी पढ़ें: एमपी विधानसभा में कृषि मंत्री की तबीयत बिगड़ी: किसानों के मुद्दे पर हुआ हंगामा, सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित
इसी गुस्से में किसान ने ट्रॉली का मक्का सड़क पर खाली कर दिया। वहीं मंडी प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी। इस दौरान माहौल गर्म हो गया। देखते ही देखते भीड़ बढ़ने लगी। जिससे व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। हरदा मंडी में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। वहीं किसानों की मांग है कि मक्के का न्याय पूर्ण समर्थन मूल्य दिया जाए।
ये भी पढ़ें: Cabinet Meeting: एमपी विधानसभा में मोहन कैबिनेट की बैठक, इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

