संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की आम वाली कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग दंपति सीताराम अहिरवार और उनकी पत्नी मंगलवार को जहर की पुड़िया हाथ में लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। दोनों ने रोते-बिलखते अपने ही बेटे-बहू और बेटी-दामाद पर गंभीर आरोप लगाए। बुजुर्ग सीताराम अहिरवार ने कलेक्टर व एसपी के सामने गुहार लगाते हुए बताया कि उनका बेटा और बहू उन्हें घर में रहने नहीं दे रहे और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। साथ ही उनकी बेटी और दामाद भी आए दिन मारपीट करते हैं।
READ MORE: जबलपुर में कपड़ों और जूतों के गोदाम में लगी भीषण आग: मार्केट इलाके में आगजनी से मची अफर-तफरी, मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां
उन्होंने कहा कि इस संबंध में सिविल लाइन थाने में अब तक 6 बार लिखित शिकायत की जा चुकी है, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। निराश होकर आज हम जहर की पुड़िया लेकर आए हैं, अगर न्याय नहीं मिला तो दोनों जहर खाकर जान दे देंगे। जनसुनवाई में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने दंपति को समझाया और आश्वासन दिया कि उनका मामला कल (बुधवार) को होने वाली सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में रखा जाएगा। पंचायत में बेटा-बहू, बेटी-दामाद सहित परिवार के सभी लोगों को बुलाया जाएगा और दोनों पक्षों को सुनकर उचित निराकरण किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

