केंद्र सरकार के संचार सारथी ऐप (Sanchar Saarthi App) को सुरक्षा खतरों से जोड़कर सवाल उठाए जा रहे हैं। मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करना अनिवार्य होने के बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार का तानाशाही कदम है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि संचार सारथी ऐप को अनिवार्य रूप से सभी मोबाइल फोन में इंस्टॉल करने का कदम व्यक्तिगत गोपनीयता और स्वतंत्रता पर निर्लज्ज हमला है। केजरीवाल ने कहा कि AAP इस निर्देश की कड़ी निंदा करती है और दुनिया के किसी भी लोकतंत्र ने ऐसा कदम नहीं उठाया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार की अधिसूचना में ऐप इंस्टॉल के लिए व्यक्तिगत सहमति लेने या इसे हटाने का विकल्प देने का कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसे तानाशाही कदमों की कड़ी निंदा करती है और अधिसूचना को तुरंत वापस लेने की मांग करती है।

संचार सारथी ऐप को फोन में रखने की अनिवार्यता को लेकर विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट किया है कि उपयोगकर्ता अपने फोन में ऐप को चाहें तो रख सकते हैं, चाहें तो हटा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐप के जरिए न तो कोई जासूसी की जा रही है और न ही कॉल मॉनीटरिंग होती है। सिंधिया ने कहा, “अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एक्टिवेट करें, नहीं चाहते तो डिलीट कर दें। इसमें कोई परेशानी नहीं है।”

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे हर उपभोक्ता अपनी सुरक्षा खुद सुनिश्चित कर सकता है। उन्होंने इसे जनभागीदारी का एक कदम बताते हुए कहा कि इसे लोगों को आपत्ति नहीं बल्कि स्वागत करना चाहिए। सिंधिया ने बताया कि ऐप और पोर्टल के जरिए उपयोगकर्ता मोबाइल फोन का IMEI नंबर असली है या फेक, यह जांच सकते हैं। अब तक संचार साथी पोर्टल के 20 करोड़ और ऐप के डेढ़ करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि देशवासियों की सक्रिय भागीदारी की वजह से इस अभियान की सफलता मिली है। उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि ऐप की मदद से करीब पौने दो करोड़ फर्जी कनेक्शन डिसकनेक्ट किए गए, 20 लाख चोरी हुए फोन ट्रेस किए गए, 7.5 लाख चोरी फोन उपभोक्ताओं को वापस लौटाए गए और 21 लाख फोन उपभोक्ताओं की रिपोर्टिंग पर डिसकनेक्ट किए गए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक