अनमोल मिश्रा, सतना। Madhya Pradesh सतना के इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में एक बार फिर जीरो परिणाम संबंधी गड़बड़ियों को लेकर छात्राओं का आक्रोश भड़क गया। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में छात्राओं ने कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया और सड़क के एक छोर पर बैठकर जाम लगा दिया। अचानक हुए आंदोलन से कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम और एबीवीपी कार्यकर्ता के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।
सतना जिले के इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में छात्रों ने परिणाम को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम राहुल सिलड़िया, सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया। इस दौरान छात्राओं ने अधिकारियों को अपना ज्ञापन सौंपकर परिणाम संबंधी अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। छात्राओं का आरोप है कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा की ओर से जब भी रिजल्ट घोषित किया जाता है, तो बड़े पैमाने पर विवाद सामने आते हैं। कई बार सैकड़ों छात्राओं को प्रमुख विषयों में ‘जीरो’ नंबर मिलते हैं, जिससे उनका पूरा साल प्रभावित हो जाता है।
ये भी पढ़ें: जेल में बंद पूर्व BJP नेता और मां पर महिला ने लगाए धमकी दिलवाने के लगाए आरोप, युवतियों को बंधक बनाकर सेक्स रैकेट केस में जेल में बंद है पूर्व मंडल अध्यक्ष
छात्राओं ने की ये मांग
छात्राओं का कहना है कि न तो कॉलेज प्रबंधन और न ही विवि की ओर से इस पर स्पष्ट जानकारी दी जाती है कि आखिर यह चूक कैसे होती है। बीएससी, मैथ और बायो संकाय की छात्राओं ने बताया कि इस बार भी कई विषयों में उन्हें जीरो अंक दिए गए हैं, जबकि वे नियमित रूप से कक्षाएं अटेंड करती हैं और परीक्षा भी अच्छे से देकर आई थीं। इससे छात्राओं के भविष्य पर असर पड़ रहा है और वे मानसिक तनाव का सामना कर रही हैं। छात्राओं ने मांग की है कि रिजल्ट की दोबारा जांच कराई जाए, मूल्यांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए और कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों को सही जानकारी उपलब्ध कराए।
ये भी पढ़ें: पूरी तरह स्वस्थ हैं कृषि मंत्री एदल कंसाना: खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी, विधानसभा सत्र की कार्यवाही के बीच आया था चक्कर
ABVP ने दी चेतावनी
एबीवीपी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान एक छात्रा जो कि गर्भावस्था में थी, वह बाहर निकलने का प्रयास कर रही थी। लेकिन ताला बंद होने से वह परेशान हो गई। छात्र संगठन के लोग निकलने नहीं दे रहे थे, जब एसडीएम की नजर पड़ी तब उन्होंने ताला खोलने को कहा, इस बीच छात्र नेता ने एसडीएम से बहस शुरू कर दी। विरोध प्रदर्शन के बाद छात्रा को पिछले गेट से ले जाया गया और छात्र नेताओं ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

