चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के भंवरकुआं पुलिस ने घरों में काम करने के बहाने चोरी करने वाली राजस्थान गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया। गैंग में दो महिलाओं के साथ दो युवक भी शामिल थे। युवती अपने बॉयफ्रेंड के माध्यम से चोरी करती और सामानों को ठिकाने लगाती थी।
काम पर रखने वाली महिला भी गिरफ्तार
थाना प्रभारी राजकुमार यादव के मुताबिक अग्रवाल नगर में रहने वाले स्वप्निल त्रिवेदी के घर में चोरी की वारदात हुई थी। अलमारी में रखे हुए सोने के जेवर चोरी हुए थे। मामले में पुलिस ने शिकायत के अनुसार जांच पड़ताल कर चोरी से पहले एक दिन के लिए काम करने घर आई लता से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया। पुलिस ने लता को काम पर रखवाने वाली महिला कल्पना को भी पकड़ा और उसके बॉयफ्रेंड राघव को भी गिरफ्तार किया है। चोरी के बाद अपने साथी धनराज के साथ मिलकर सामानो को ठिकाने लगते थे।
बड़े घरों और बंगलों में काम मांगने के बहाने चोरी
दोनों महिलाएं राजस्थान की रहने वाली है। महिलाएं पहले कॉलोनी में घूम कर बड़े घरों और बंगलों में काम मांगने का बहाना बनाकर प्रवेश करती थी और काम के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। पुलिस के अनुसार महिला के द्वारा पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। चोरी के रुपए से बॉयफ्रेंड को एक बुलेट गाड़ी भी गिफ्ट की थी। सभी के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

