Bihar Crime: बिहार में इन दिनों बढ़ती आपराधिक घटनाएं अब चिंता का विषय बनने लगी हैं। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हत्या, मारपीट और दुष्कर्म जैसी घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। ताजा मामला राजधानी पटना के राजीव नगर का है, जहां बीते सोमवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक महिला को घर से बुलाकर ईंट पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

मृतका की पहचान 25 वर्षीय प्रियंका देवी के रुप में हुई है। घटना के समय प्रियंका की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग बाहर पहुंचे, तब तक आरोपी उसे बुरी तरह पीटकर फरार हो चुके थे। वह गंभीर हालत में तड़प रही थी। घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने गली की सारी स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी थीं, जिससे उनकी पहचान ना हो पाए।

पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि प्रियंका की हत्या किसी आपसी रंजिश में नहीं, बल्कि अवैध शराब कारोबार से जुड़े पुराने पैसों के विवाद को लेकर किया गया है। दरअसल मृतका का पति मेघनाथ साह इंद्रपुरी इलाके में अपने दो दोस्तों प्रकाश उर्फ जेपी और लालू उर्फ मुखिया के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा करता था।

बीते कुछ दिनों से इन तीनों के बीच पैसों के बंटवारे को लेकर मन मुटाव चल रहा था। इसी बात को लेकर सोमवार की शाम इंद्रपुरी में तीनों के बीच जमकर विवाद भी हुआ था। विवाद के दौरान आरोपियों ने मेघनाथ को खुलेआम धमकी देते हुए कहा था कि उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।

पति से झगड़े के बाद आरोपी मेघनाथ के घर पहुंचते हैं और प्रियंका को घर से बाहर बुलाते हैं। प्रियंका के घर से बाहर आते ही आरोपी उसपर अचानक हमला कर देते हैं। बदमाशों ने ईंट और बड़े पत्थरों से उसके सिर और शरीर पर कई वार किए, जिससे प्रियंका बुरी तरह घायल हो गई और बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजीव नगर थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि, मृतका के पति मेघनाथ के बयान पर प्रकाश उर्फ जेपी और लालू उर्फ मुखिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पटना और पालीगंज में छापेमारी जारी है। पुलिस मामले के विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- राजधानी में कारोबारी की हत्या कर दहशत फैलाने आया साइको किलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाला व्यक्ति कैसे बन गया हत्यारा