अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव में दो दिन पहले मिले शव के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी संदीप यादव उर्फ भोदू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस जांच में यह मामला हत्या का निकला था, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की गई।
सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले
मढ़िया गांव में बनारसी पटेल की खाली जमीन पर ईंट के ढेर के पास बहादुरपुर गांव निवासी रोहित निषाद का शव दो दिन पूर्व मिला था। पुलिस ने शव मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले। इसके आधार पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर बीती रात 11:45 बजे मढ़िया गांव से आरोपी संदीप यादव को गिरफ्तार किया। संदीप यादव उर्फ भोदू पुत्र स्व. खड़बड़ निवासी मढ़िया थाना मुगलसराय का रहने वाला है।
READ MORE: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस: 27 चौकी प्रभारियों और 200 दारोगाओं का ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात
आज मुगलसराय कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को मढ़िया गांव में एक शव मिला था। जांच में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि मृतक रोहित निषाद के साथ मढ़िया निवासी संदीप यादव उर्फ भोदू स्कूटी पर बैठने को लेकर विवाद कर रहा था। संदीप को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
READ MORE: कंबल-स्वेटर निकाल लो भाई… यूपी में पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
आरोपी संदीप ने बताया कि 30 नवंबर की रात वृन्दावन लॉन के बाहर एक बारात आई थी। वहां स्कूटी पर बैठने को लेकर रोहित से उसका विवाद हो गया था। आसपास के लोगों ने दोनों को शांत करा दिया था। इसके बाद रोहित निषाद पेशाब करने के लिए पास की खाली जमीन पर ईंट के ढेर के पास गया। संदीप भी उसके पीछे गया और गुस्से में आकर उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया, जिससे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद संदीप डरकर वहां से भाग गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

