वीरेंद्र कुमार/नालन्दा। जिले के रहुई प्रखंड का शिवनंदन नगर में 26 नवंबर को बुलडोजर कार्रवाई में 8 परिवारों के घर पलभर में मलबे में बदल गए। टूटे मकानों के अवशेषों के बीच बिखरी मासूमों की किताबें, बुजुर्गों के बिस्तर और महिलाओं के टूटे बर्तन उस दर्द की कहानी बयां कर रहे हैं जिसे बयान करने के लिए शब्द भी कम पड़ते हैं। इसी पीड़ा को देखने मंगलवार को पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव पहुंचे।

परिवारों ने बताए अपने दर्द

एक बार फिर प्रशासन ने 100 से अधिक ग्रामीणों को फिर से नोटिस देकर अतिक्रमण हटाओ अभियान की तैयारी शुरू कर दी है। लोग कह रहे हैं- कहां जाएं। 65 साल से रहने की भी कोई कीमत नहीं? इसी दर्दनाक माहौल में पप्पू यादव ने साफ कहा-अगर 5 दिसंबर को बुलडोजर आया… तो सबसे पहले मेरी लाश पर से गुज़रेगा। उन्होंने घोषणा की कि वे उस दिन पूरे समय गांव में ही रहेंगे।

सरकार पर तीखा हमला

सांसद ने मौके पर मौजूद 8 प्रभावित परिवारों को 10-10 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक मदद दी। साथ ही सरकार से मांग की 65 वर्षों से बसे परिवारों को न उजाड़ा जाए हर परिवार को 5 डिसमिल जमीन मिले आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी जाए गांव में सड़क बिजली आवास पर खर्च हुए सरकारी फंड को व्यर्थ न होने दिया जाए।

औरंगाबाद गोलीकांड पर भी हमला

एक युवक को सिर्फ विधायक की फोटो स्टेटस पर लगाने के कारण गोली मार देने की घटना को पप्पू ने डबल इंजन सरकार की असफलता बताकर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा-बिहार में गरीब और आम आदमी सुरक्षित नहीं है। अपराधी जाति देखकर टारगेट कर रहे हैं। राजनीति कीजिएगा तो हम विरोध करेंगे।