दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) की वसीयत को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में अब उनकी मां रानी कपूर (Rani Kapur) ने अदालत में याचिका दाखिल किया है. उनका आरोप है कि उनके बेटे की मौत का दुख मनाने के बजाय उसकी पत्नी प्रिया कपूर (Priya Sachdev) उनकी संपत्ति पर कब्जा करने में लगी हुई हैं. उन्होंने कोर्ट में दायर याचिका में दावा किया दोनों के बीच मई 2023 से ही तनाव चल रहा था और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे.

संजय ने विल के बारे में नहीं था बताया

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट में संजय कपूर (Sunjay Kapur) की मां रानी कपूर (Rani Kapur) का कहना है कि उन्हें संजय की वसीयत के बारे में कभी कुछ बताया ही नहीं गया है. वसीयत में उनका नाम तक नहीं है, जबकि वो हमेशा कहते थे कि उन्हें सब कुछ अपनी मां से मिला है. रानी कपूर (Rani Kapur) के वकील का कहना है कि अगर संजय वसीयत बना रहे थे, तो कम से कम यह तो जरूर लिखते कि वे अपनी मां को कुछ नहीं देना चाहते.

यह दलील जस्टिस ज्योति सिंह के सामने दी गई, जो करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और संजय कपूर (Sunjay Kapur) के बच्चों द्वारा दायर केस की भी सुनवाई कर रही हैं. एक्ट्रेस के बच्चे अपने पिता की कथित वसीयत को चुनौती दे रहे हैं और चाहते हैं कि प्रिया कपूर (Priya Sachdev) उन्हें संपत्ति से बेदखल न कर सकें.

Read More – Animal की रिलीज को दो साल हुए पूरे, Sandeep Reddy Vanga ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट …

प्रिया कर रही है संपत्ति पर कंट्रोल

संजय कपूर (Sunjay Kapur) की मां रानी कपूर (Rani Kapur) ने कहा है कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि संजय अपनी पूरी निजी संपत्ति केवल प्रिया के नाम कर दें, जबकि उनका अपनी मां, बच्चों और कपूर परिवार से बेहद गहरा लगाव था.

Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS

वहीं, सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील वैभव गग्गर ने आरोप लगाया कि संजय कपूर (Sunjay Kapur) की मौत के बाद प्रिया कपूर (Priya Sachdev) ने उनकी संपत्ति पर पूरा कंट्रोल करने की कोशिश किया है और अदालत में पेश की गई लिस्ट में कई कीमती संपत्तियां छिपाईं गई हैं. इसमें कलाकृतियां, बैंक बैलेंस, म्यूचुअल फंड, बीमा, किराए की आय और महंगी घड़ियां शामिल बताई गई हैं. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर को तय की है.