अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के जयसिंहनगर के सरकारी स्कूल में धान खरीदी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। छात्राओं ने विरोध में नारेबाजी करते हुए गेट पर बैठ गए। विरोध को देखते हुए मौके पर SDM पहुंच तो उनसे तीखी बहस भी हो गई।

प्रशासन पर छात्रों की अनदेखी करने का आरोप

दरअसल शासकीय आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी में मंगलवार को स्व-सहायता समूह द्वारा धान खरीदी केंद्र शुरू किए जाने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों छात्र-छात्राएं विरोध में सड़क पर उतर आए। छात्रों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए साफ कहा- परिसर में धान खरीदी नहीं चलेगी। छात्रों का कहना है कि धान खरीदी के दौरान परिसर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और भारी वाहनों की आवाजाही से गंदगी बढ़ेगी, भीड़-भाड़ होगी और दुर्घटना का खतरा रहेगा। प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रशासन पर छात्रों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

काम के बहाने चोरी करने वाली गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थेः राजस्थान की 2 महिलाएं बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ्तार, 

विरोध के बाद खरीदी की जगह बदली

मामले ने तब तूल पकड़ा जब मौके पर SDM काजोल सिंह पहुंचीं। इस दौरान एक छात्र के वीडियो बनाने पर SDM ने नाराजगी जताई और सवाल किया क्या तुम रिपोर्टर हो? छात्र के जवाब नहीं, मैं छात्र हूं के बाद दोनों के बीच बहस भी हुई। छात्रों ने आरोप लगाया कि SDM स्कूल परिसर में धान खरीदी का दबाव बना रही हैं,

जबकि शिक्षण संस्थान को व्यावसायिक गतिविधियों से मुक्त रखना चाहिए। लगभग 2 घंटे तक हंगामे के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि छात्राएं अपनी मांग पर अड़े रहे और कहा कि- धान खरीदी शुरू होने पर वे आंदोलन करेंगे। एसडीएम ने कहा कि धान उपार्जन की जगह बदल दी गई है।

खजुराहो के आसपास अतिक्रमण का मुद्दा संसद में गूंजेगाः शीतकालीन सत्र में सांसद वीडी शर्मा करेंगे ध्यानाकर्षण,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H