Bihar News: पटना के महुआबाग में बन रहे लालू परिवार के नए बंगले पर बिहार में अब सियासत शुरू हो गई है। बिहार बीजेपी ने इस बंगले का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर कर राजद पर हमला बोला है।

बीजेपी ने अपनी पोस्ट में लिखा- लालू जी का ‘समाजवाद’ यानी लूट-खसोट से संपन्न है एकमात्र परिवार! लालू परिवार एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ऐशो-आराम और शानदार जीवन का पूरा इंतजाम किया है. पेश है पटना शहर के बीचों-बीच इनका एक और निर्माणाधीन आलीशान महल।

‘घोटाल निकलेगा महुआबाग वाला बंगला’

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने भी राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि, बंगला देखा है। काफी आलीशान है। उन्होंने कहा कि, हमलोग अच्छे से जानते हैं कि लालू जी का कोई बिजनेस नहीं है। राबड़ी जी का भी कोई बिजनेस नहीं है। तेजस्वी यादव का एक बिजनेस जरूर है कि वो 4.5 लाख रुपये में चार मंजिला मकान दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में खरीद सकते हैं।

संजय जायसवाल ने कहा कि, अंत में यही होगा कि महुआबाग वाला बंगला भी कहीं से घोटाले का निकलेगा, जब वो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करेंगे तो देखा जाएगा।

5 साल से बन रहा है बंगला

गौरतलब है कि बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को भवन निर्माण विभाग की ओर से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास को खाली करने का नोटिस मिला है। जारी आदेश के अनुसार राबड़ी देवी को अब हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल का आवास संख्या-39 आवंटित किया गया है। फिलहाल राजद का कहना है कि वह किसी भी हाल में यह आवास नहीं खाली करने वाले हैं।

हालांकि अब यह कहा जा रहा है कि अगर लालू परिवार 10 सर्कुलर रोड आवास खाली करता है तो पूरा परिवार आवंटित आवास संख्या-39 में शिफ्ट न होकर महुआ बाग में शिफ्ट हो सकता है, जहां लगभग 2 बीघे में पांच साल से बन रहा आलीशान बंगला अब बनकर तैयार हो गया है। फिलहाल अभी इंटिरियर का काम चल रहा है।

लग्जरी सुविधाओं से लैस होगा बंगला

मिली जानकारी के अनुसार महुआ बाग में बन रहा यह आलीशान बंगला कई लग्जरी सुविधाओं से लैश होगा। लालू यादव के इस आवास में 8 से अधिक कमरे, स्टाफ क्वार्टर, बंगले के चारों ओर गार्डन एरिया और एक मीटिंग हॉल है। इसके अलावा भव्य डाइनिंग हॉल, गेस्ट रूम, पूजा घर, फैमिली लाउंज, अतिरिक्त स्टाफ क्वार्टर, मल्टी‑व्हीकल पार्किंग और हरियाली से घिरा गार्डन एरिया भी शामिल है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे परिसर के चारों ओर लगभग 15 फीट ऊंची दीवार बनाई गई है। महुआ बाग में बन रहे इस घर को स्वयं लालू यादव अक्सर देखते हैं और इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रविवार को भी वे अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ महुआ बाग स्थित इस आवास पर पहुंचे, चल रहे काम का निरीक्षण किया और फिर लौट गए।

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव बोले, अगर अब गांव में बुलडोजर आएगा तो उसको मेरे लाश के ऊपर से गुजरना होगा, डबल इंजन की सरकार पर भी भड़के पूर्णिया सांसद