राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा की। स्कूलों में खाली समय में कॉलेज की क्लास लगेंगी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने “भवन एक कक्षाएं अनेक” की तर्ज पर एक विद्यालय भवन में शेष खाली समय में महाविद्यालय की कक्षाएं संचालित करने की व्यवस्था प्रारंभ करने पर विचार कर कार्यवाही करने को कहा है।

गत वर्ष की तुलना में 120 प्रतिशत नामांकन

सीएम डॉ मोहन ने अनुपस्थित शिक्षकों की उपस्थिति की पड़ताल नई तकनीक से करने के निर्देश। लैपटॉप के लाभार्थी विद्यार्थी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। स्कूलों में नामांकन, पाठ्य पुस्तक वितरण, साइकिल वितरण की जानकारी ली। गत वर्ष की तुलना में 120 प्रतिशत नामांकन हुए। निजी विद्यालयों से अधिक संख्या में सरकारी स्कूलों में नामांकन हुए। बालिका शिक्षा और छात्रावास व्यवस्था पर चर्चा हुई। बेहतर प्रबंधन के निर्देश ड्राप आउट रेट में कमी रेखांकित हुई है।

अच्छे परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्य होंगे प्रोत्साहित

प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के लिए अधोसंरचना विकास की जानकारी दी गई। नई स्वीकृतियों की जानकारी बैठक में दी गई। सभी स्कूलों में विद्युतीकरण का लक्ष्य है। शौचालय प्रबंध, आवश्यक मरम्मत कार्य प्राथमिकता से करने के भी निर्देश दिए। पीएमश्री और सांदीपनि विद्यालयों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। अब प्रदेश की हर विधान सभा में सांदीपनि विद्यालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। डिजिटल शिक्षा की व्यवस्था की जानकारी भी बैठक में दी गई। अच्छे परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को भी प्रोत्साहित किया जाए।

https://jansamparkmp-aws.app.box.com/s/us3mu7jn7r4w2ele55aoqy9cprzlude9

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H