पंचांग के अनुसार 16 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक खरमास रहने वाला है. जिसे मलमास भी कहा जाता है. ग्रहों के राजकुमार बुध इस अवधि में 29 दिसंबर से धनु राशि में सुबह 7.27 बजे से गोचर शुरू करेंगे. बुद्धि, त्वचा और तर्क के साथ व्यापार देने वाले बुधदेव इस दौरान ​तीन राशियों पर अपनी कृपा बरसाने वाले हैं. इस गोचर से इन लोगों को आर्थिक, व्यावसायिक और करियर संबंधी बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार, बुध का यह गोचर तीन राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ फलदायी साबित हो सकता है.

सिंह राशि

इस अवधि में सिंह राशि वालों के करियर में बड़ी प्रगति होने की संभावना है. बुध का गोचर जातकों के पंचम भाव को मजबूत करेगा, जिससे बुद्धि के साथ रचनात्मकता और निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होगी. मुख्य रूप से अटके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. करियर में नया जिम्मा या प्रमोशन के योग बन रहे हैं. स्पधा, प्रति​योगी परीक्षा देने वालों केलिए बेहर शुरू समय हैं. छात्रों को विशेष लाभ होगा. समय व्यक्गित चमक देने वाला है.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को धन लाभ और कारोबार में वद्धि के योग है. पारिवारिक सुख मिलेगा. अचानक धन लाभ या पुराने धन वापसी होगी. कारोबार में नया कॉन्ट्रेक्ट या ऑर्डर मिलने की संभावना बन रही है. साझेदारी में किया गया काम सफल होगा. परिवार में शाति और रिश्तों में मिठास बन रहेगी. यह समय आर्थिक स्थिति मजबूत करने और भविष्य की योजनाओं को उत्तम करने का समय है.

मकर राशि

बुध के गोचर से भाग्य का साथ​ मिलेगा. यात्रा से लाभ के योग बन रहे हैं. मकर राशि में बुध का गोचर नवम भाव में प्रभाव डालेगा. जो भाग्य को सक्रिय करता है. नौकरी बदलने वालों को अच्छा अवसर ​मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण यात्रा से लाभ होगा. विदेश से जुड़े मामलों में प्रगति के योग है. आध्ययात्मिकता और सकारात्मकता बढ़ेगी. साहस महसूस करेंगे. नए कार्यों में सफलता मिल सकती है.