रामकुमार यादव, सरगुजा। सरगुजा जिले के सीतापुर में एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद ने अब तनाव का रूप ले लिया है। नाचने को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार रात हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसके बाद दूसरी रात भी विवाद हुआ और पुलिस की कार्रवाई के बाद भी माहौल गरमा गया। वहीं स्थिति बिगड़ते देख क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।


दरअसल, सीतापुर में एक शादी समारोह में नाचने के दौरान युवकों के बीच विवाद हुआ, जो अब तनाव में बदलता नजर आ रहा है। नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। वहीं एक पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, तो दूसरे पक्ष ने थाने के सामने बैठकर देर रात तक चक्का जाम कर दिया था।

वहीं आज एक बार फिर सीतापुर में तनाव भरी स्थिति देखने को मिली, जहां हिंदू संगठन के पदाधिकारी और पीड़ित पक्ष के द्वारा रैली निकालकर नगर बंद कराया गया और थाने के सामने नेशनल हाईवे 43 पर बैठकर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के द्वारा घटना को लेकर पूर्व में भी पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया था, मगर पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। सीतापुर नगर में आज हुए प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में व्यापारी और ग्रामीणों के साथ महिलाएं भी मौजूद रहीं।
इधर प्रदर्शन को लेकर सरगुजा पुलिस के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश भी की जा रही है। मगर कार्रवाई की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के बाद थाने के सामने बैठे लोगों ने जमकर नारेबाजी की है। इधर इस पूरे मामले में नामजद आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं 15 लोगों को हिरासत में लिया है और 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इधर पुलिस विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई करने की बात कह रही है। इधर पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों के द्वारा दिए गए हर बिंदु की भी पुलिस सूक्ष्मता से जांच कर रही है।
मामले में पुलिस का बयान
सीतापुर थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा ने बताया कि मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें से 13 के खिलाफ अपराध के सबूत मिले हैं। घटना में उपयोग की गई बाइकों की जब्ती के लिए टीम भेजी गई है। पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे बयान मिल रहे हैं, आगे और गिरफ्तारियां भी की जाएंगी।

निरीक्षक चंद्रा ने बताया कि सीतापुर में जो तनाव की स्थिति बनी है, वह एक शादी समारोह में हुए विवाद के कारण उत्पन्न हुई। शादी में टेंट हाउस की टीम और आयोजन पक्ष के बीच नाचने-गाने को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में बढ़कर झगड़े में बदल गया। दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के बाद दोनों पक्षों में दोबारा शादी स्थल पर जाकर मारपीट की गई, जिस पर पुलिस ने तुरंत रातों-रात कार्रवाई की।
पुलिस पर लगाए गए आरोप पर निरीक्षक चंद्रा ने कहा कि पुलिस की ओर से कोई चूक नहीं हुई है। पहले दिन जब दोनों पक्ष थाने आए थे, तो उनसे एफआईआर के लिए एमएलसी कराने को कहा गया था, लेकिन दोनों पक्षों ने कहा कि उन्हें चोट नहीं आई है और एमएलसी नहीं हुआ और दूसरे दिन विवाद हुआ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


