उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन विभाग में संरचनात्मक सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुरूप, पर्यटन विभाग में व्यापक संरचनात्मक सुधार करते हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ पर्यटन सेवा नियमावली-2025 का प्रख्यापन किया गया है. नई नियमावली के लागू होने से पूर्व के सभी नियम, आदेश तथा दिशा-निर्देश अवक्रमित हो गए हैं.
नई प्रख्यापित नियमावली के तहत पर्यटन अधीनस्थ सेवा सम्वर्ग में प्रकाशन अधिकारी, अपर जिला पर्यटन अधिकारी और पर्यटन सूचना अधिकारी के पद अब सीधी भर्ती और पदोन्नति दोनों माध्यमों से भरे जाएंगे. विभाग के अनुसार, प्रकाशन अधिकारी के पदों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, जबकि पर्यटन सूचना अधिकारी के पदों की भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा की जाएगी. नई व्यवस्था से चयन प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें : सीएम योगी की प्रदेश के 14 जिला अस्पतालों के आधुनिकीकरण को हरी झंडी, विकसित UP- 2047 के विजन के तहत राज्य के हर जिले में होगा ये काम
नई नियमावली में नियुक्ति, सेवा शर्तों, पदोन्नति, अर्हता और वरिष्ठता सहित अन्य प्रशासनिक प्रावधानों का भी समावेश किया गया है. प्रमुख सचिव पर्यटन, अमृत अभिजात ने कहा कि यह नियमावली पर्यटन विभाग में एक समन्वित, सक्षम और आधुनिक सेवा संरचना सुनिश्चित करेगी. राज्य सरकार का मानना है कि इन सुधारों से प्रदेश में पर्यटन विकास को नई गति मिलेगी और प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


